रेवाड़ीः पूर्व मंत्री के.अजय सिंह यादव के नेतृत्व में गुरुवार को कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
ये कैंडल मार्च पूर्व मंत्री के मॉडल टाउन स्थित निवास से शुरू होकर प्रमुख बाजारों से गुजरता हुआ शहीद स्मारक स्थल पहुंचा. इस मौके पर कै. अजय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश वीर शहीदों के परिवार वालों के साथ खड़ा हुआ है.
शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश का खून खौल रहा है. हमें अपने सैनिकों के शौर्य और ताकत पर पूरा भरोसा है. जिन्होंने ये घिनौनी हरकत की है, उन गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ये कायराना हरकत करके पाकिस्तान ने अपनी आतंकी मानसिकता को प्रदर्शित किया है और अब समय आ गया है कि 1971 को दोराहया जाए जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बाट दिया था.