ETV Bharat / state

रेवाड़ी: पॉलिथीन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान - छात्रा पॉलिथीन जागरूकता अभियान रेवाड़ी

रेवाड़ी में दो छात्राओं ने पॉलिथिन त्यागने को लेकर प्रॉमिस-डे पर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं को कपड़े का बैग देकर उनसे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने का प्रॉमिस लिया.

Awareness campaign conducted by students regarding polythene in rewari
पॉलीथिन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:53 PM IST

रेवाड़ी: देश व दुनिया में 11 फरवरी के दिन को प्रॉमिस-डे के रूप में मनाया जाता है. प्रॉमिस-डे व अहीरवाल के दिग्गज नेता केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर छात्रा नंदिनी व हर्ष द्वारा पॉलिथीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. छात्राओं ने महिलाओं को कपड़े के थैले बांटकर उनसे पॉलिथीन त्यागने का प्रॉमिश लिया गया.

रेवाड़ी के सबसे व्यस्तम चौक नाई वाली स्थित शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर इन जागरूक छात्रों द्वारा लोगों को कपड़े से बने थैले भेंट कर उनसे प्रॉमिस-डे पर प्रॉमिस लिया गया कि वो आज के बाद पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है वायु प्रदूषण, कैसी है चंडीगढ़ की स्थिति? देखिए

छात्रा नंदिनी ने कहा कि आज पर्यावरण दूषित हो रहा है. जिसके चलते लोगों को सांसे लेने में भी कठिनाइयां हो रही है. आने वाले समय में पर्यावरण और अधिक दूषित होगा. इसलिए आज प्रॉमिस-डे पर सभी ये प्रॉमिस करें की आज के बाद कभी भी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे.

छात्रा ने बताया कि आज प्रॉमिस-डे पर लोगों को शहीद रावतुलराम की प्रतिमा पर पहुंचकर इस लिए जागरूक किया गया है कि आज केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिन है.

ये भी पढ़ें: 'Very Poor' फरीदाबाद की आबोहवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पास पहुंचा

रेवाड़ी: देश व दुनिया में 11 फरवरी के दिन को प्रॉमिस-डे के रूप में मनाया जाता है. प्रॉमिस-डे व अहीरवाल के दिग्गज नेता केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर छात्रा नंदिनी व हर्ष द्वारा पॉलिथीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. छात्राओं ने महिलाओं को कपड़े के थैले बांटकर उनसे पॉलिथीन त्यागने का प्रॉमिश लिया गया.

रेवाड़ी के सबसे व्यस्तम चौक नाई वाली स्थित शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर इन जागरूक छात्रों द्वारा लोगों को कपड़े से बने थैले भेंट कर उनसे प्रॉमिस-डे पर प्रॉमिस लिया गया कि वो आज के बाद पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कपड़े से बने थैलों का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है वायु प्रदूषण, कैसी है चंडीगढ़ की स्थिति? देखिए

छात्रा नंदिनी ने कहा कि आज पर्यावरण दूषित हो रहा है. जिसके चलते लोगों को सांसे लेने में भी कठिनाइयां हो रही है. आने वाले समय में पर्यावरण और अधिक दूषित होगा. इसलिए आज प्रॉमिस-डे पर सभी ये प्रॉमिस करें की आज के बाद कभी भी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे.

छात्रा ने बताया कि आज प्रॉमिस-डे पर लोगों को शहीद रावतुलराम की प्रतिमा पर पहुंचकर इस लिए जागरूक किया गया है कि आज केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिन है.

ये भी पढ़ें: 'Very Poor' फरीदाबाद की आबोहवा, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पास पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.