रेवाड़ी: पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत ने लोकसभा चुनाव से पहले मनेठी में बनने वाले एम्स के नाम पर जनता से वोट बैंक की राजनीति की और चार सौ बीसी का खेल खेला. कैप्टन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सीएम और पीएम ने भी एम्स के नाम पर जनता से झूठ बोला.
'राव इंद्रजीत फर्जी राजा है'
उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत फर्जी राजा है, इसलिए ये राव तुलाराम के वंशज हो ही नहीं सकते. अगर इलाके का कोई भला कर सकता है तो उसका नाम है कैप्टन अजय यादव.
विधायक रणधीर पर कैप्टन का तंज
कैप्टन ने विधायक रणधीर कापड़ीवास पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब लोग उनके पास काम करवाने जाते हैं, तो उनका कहना होता है कि तुमने वोट मोदी को दिया था मुझे नहीं.
'कैप्टन से अच्छा कोई कैंडिडेट नहीं हो सकता'
कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि रेवाड़ी वालों को गुटबाजी से क्या लेना देना. उनके लिए कैप्टन से अच्छा कैंडिडेट नहीं हो सकता, जो हारने के बाद भी कांग्रेस की पहली कतार में बैठता है.