ETV Bharat / state

Students lock Government Boys College: रेवाड़ी में गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर छात्रों ने जड़ा ताला, जानें पूरा मामला - रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ सोमवार सुबह गेट पर ताला लगाकर बाहर धरना (Students lock Government Boys College Rewari ) शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला. एबीवीपी ने बताया कि फिलहाल अस्थाई तौर पर 4 कमरों में कॉलेज की क्लासेज चल रही हैं, यहां न कोई लैब है और न ही कोई अन्य सुविधा है, जिससे बच्चों का भ‌विष्य खतरे में हैं. इस दौरान तहसीलदार प्रदीप देशवाल छात्रों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे. साथ ही विद्यार्थियों की एसडीएम से मुलाकात की कराई गई. जिसके बाद गेट से ताला खोल दिया गया.

Students lock Government Boys College Rewari
रेवाड़ी में छात्रों ने गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर जड़ा ताला
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:21 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय (Government College in Rewari) की जमीन अलॉट कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अस्थाई तौर पर गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में चल रहे कॉलेज के गेट पर ताला (ABVP Student union in Rewari) लगा दिया. इस दौरान गेट पर धरना भी दिया गया. करीब एक घंटे बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर ताला (Students lock Government Boys College Rewari ) खुलवाया.

रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा 28 मई 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. इसके लिए बकायदा सेक्टर-20 में 10 एकड़ जमीन देने की बात भी की गई थी, लेकिन काफी साल बाद भी जमीन नहीं मिली तो कॉलेज की अस्थाई क्लासेज रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के 4 कमरों में शुरू कर दी गई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेक्टर-20 की 10 एकड़ जमीन को पहले घटाकर 6 एकड़ कर दिया गया और अब नॉन फिजिबिलिटी जोन में डाल दिया गया है. इससे अब यह भी नहीं पता कि भ‌विष्य में राजकीय महाविद्यालय चलेगा भी या नहीं.

Students lock Government Boys College Rewari
रेवाड़ी में छात्रों ने गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर जड़ा ताला

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी ने जल्द से जल्द कॉलेज के लिए जमीन अलॉट करने की मांग की है, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं मिल सके. एबीवीपी ने बताया कि फिलहाल अस्थाई तौर पर 4 कमरों में कॉलेज की क्लासेज (Government Boys College in Rewari ) चल रही हैं, यहां न कोई लैब है और न ही कोई अन्य सुविधा है, जिससे बच्चों का भ‌विष्य खतरे में हैं.

Students lock Government Boys College Rewari
रेवाड़ी में छात्रों ने गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर जड़ा ताला

बाद में धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए तहसीलदार प्रदीप देशवाल पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों की एसडीएम से मुलाकात की कराई गई. जिसके बाद गेट से ताला खोल दिया गया.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय (Government College in Rewari) की जमीन अलॉट कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अस्थाई तौर पर गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में चल रहे कॉलेज के गेट पर ताला (ABVP Student union in Rewari) लगा दिया. इस दौरान गेट पर धरना भी दिया गया. करीब एक घंटे बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाकर ताला (Students lock Government Boys College Rewari ) खुलवाया.

रेवाड़ी में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा 28 मई 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी. इसके लिए बकायदा सेक्टर-20 में 10 एकड़ जमीन देने की बात भी की गई थी, लेकिन काफी साल बाद भी जमीन नहीं मिली तो कॉलेज की अस्थाई क्लासेज रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के 4 कमरों में शुरू कर दी गई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेक्टर-20 की 10 एकड़ जमीन को पहले घटाकर 6 एकड़ कर दिया गया और अब नॉन फिजिबिलिटी जोन में डाल दिया गया है. इससे अब यह भी नहीं पता कि भ‌विष्य में राजकीय महाविद्यालय चलेगा भी या नहीं.

Students lock Government Boys College Rewari
रेवाड़ी में छात्रों ने गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर जड़ा ताला

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एबीवीपी ने जल्द से जल्द कॉलेज के लिए जमीन अलॉट करने की मांग की है, जिससे कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं मिल सके. एबीवीपी ने बताया कि फिलहाल अस्थाई तौर पर 4 कमरों में कॉलेज की क्लासेज (Government Boys College in Rewari ) चल रही हैं, यहां न कोई लैब है और न ही कोई अन्य सुविधा है, जिससे बच्चों का भ‌विष्य खतरे में हैं.

Students lock Government Boys College Rewari
रेवाड़ी में छात्रों ने गवर्नमेंट बॉयज कॉलेज पर जड़ा ताला

बाद में धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए तहसीलदार प्रदीप देशवाल पहुंचे और आश्वासन दिया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों की एसडीएम से मुलाकात की कराई गई. जिसके बाद गेट से ताला खोल दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.