रेवाड़ी: जिले में एक युवक पिछले 7 सालों से लगातार शिवभक्तों को रेवाड़ी से भाड़ावास रोड स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा तक फ्री पहुंचा रहा हैं. यह भक्त सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों को मंदिर लेने और छोड़ने जाता है.
![Image](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2604327_443_5a9106c4-1dc4-4208-a311-8a37bc74ac9b.png)
श्रद्धा का जज्बा देखना है तो जरा रेवाड़ी के इस शिवभक्त को जान लें. इनकी श्रद्दा पिछले सात सालों से लगातार जारी है. वह एक किलोमीटर तक शिवभक्तों को मंदिर लाने और ले जाने का काम करते हैं. ऐसे में यह निःशुल्क ऑटो लोगों को भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंचने का आस्था दूत भी बना हुआ है. यह ऑटो ड्राइवर दिनभर में 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपने ऑटो में फ्री सवारी करवाता है.
शिवभगतों ने बताया कि इस प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा में जो भी मन्नत सच्चे मन से मांगी जाती है. उसकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होती है. यही वजह है कि रेवाड़ी और आसपास के इलाके के श्रद्धालु यहीं आकर भोलेनाथ को अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक करते है, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके.