ETV Bharat / state

आस्था की सड़क पर दौड़ता श्रद्धा का ऑटो, जानिए आखिर क्यों ये शिवभक्तों को फ्री यात्रा करवा रहे हैं? - rewari

ये जनाब आज यानि शिवरात्रि के दिन शिवभक्तों को फ्री में मंदिर लाने और ले जाने का काम रहे हैं. इनकी इस आस्था की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

शिवभक्त, ऑटो ड्राइवर
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 8:33 PM IST

रेवाड़ी: जिले में एक युवक पिछले 7 सालों से लगातार शिवभक्तों को रेवाड़ी से भाड़ावास रोड स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा तक फ्री पहुंचा रहा हैं. यह भक्त सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों को मंदिर लेने और छोड़ने जाता है.

Image
शिवभक्त, ऑटो ड्राइवर


श्रद्धा का जज्बा देखना है तो जरा रेवाड़ी के इस शिवभक्त को जान लें. इनकी श्रद्दा पिछले सात सालों से लगातार जारी है. वह एक किलोमीटर तक शिवभक्तों को मंदिर लाने और ले जाने का काम करते हैं. ऐसे में यह निःशुल्क ऑटो लोगों को भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंचने का आस्था दूत भी बना हुआ है. यह ऑटो ड्राइवर दिनभर में 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपने ऑटो में फ्री सवारी करवाता है.


शिवभगतों ने बताया कि इस प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा में जो भी मन्नत सच्चे मन से मांगी जाती है. उसकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होती है. यही वजह है कि रेवाड़ी और आसपास के इलाके के श्रद्धालु यहीं आकर भोलेनाथ को अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक करते है, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके.

रेवाड़ी: जिले में एक युवक पिछले 7 सालों से लगातार शिवभक्तों को रेवाड़ी से भाड़ावास रोड स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा तक फ्री पहुंचा रहा हैं. यह भक्त सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों को मंदिर लेने और छोड़ने जाता है.

Image
शिवभक्त, ऑटो ड्राइवर


श्रद्धा का जज्बा देखना है तो जरा रेवाड़ी के इस शिवभक्त को जान लें. इनकी श्रद्दा पिछले सात सालों से लगातार जारी है. वह एक किलोमीटर तक शिवभक्तों को मंदिर लाने और ले जाने का काम करते हैं. ऐसे में यह निःशुल्क ऑटो लोगों को भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंचने का आस्था दूत भी बना हुआ है. यह ऑटो ड्राइवर दिनभर में 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपने ऑटो में फ्री सवारी करवाता है.


शिवभगतों ने बताया कि इस प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा में जो भी मन्नत सच्चे मन से मांगी जाती है. उसकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होती है. यही वजह है कि रेवाड़ी और आसपास के इलाके के श्रद्धालु यहीं आकर भोलेनाथ को अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक करते है, जिससे उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके.

Download link 
https://we.tl/t-1S8rczQjgg

आस्था की सड़क पर दौड़ता श्रद्धा का ऑटो
शिवभगतों को निःशुल्क पहुंचा रहा पहुंचा रहा मंदिर
7 वर्षों से लगातार कर रहा श्रद्धालुओं की सेवा ये भोले का भगत
रेवाड़ी, 4 मार्च।
एंकर--आस्था की सड़क पर दौड़ता ये श्रद्धा का ऑटो पिछले 7 वर्षों से लगातार शिवभगतों को रेवाड़ी-भाड़ावास रोड स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा पहुंचा रहा है। महाशिवरात्रि की सुबह से ही यह शिवभगत ऑटो चालक अपनी श्रद्धा में जुट जाता है और देर रात्रि तक शिवभगतों को रेवाड़ी से मंदिर और वहां से पूजा करने के बाद उन्हें वापस रेवाड़ी पहुंचाने में जुटा रहता है। श्रद्धा का जज़्बा ऐसा की पिछले 7 वर्षों से लगातार यह श्रद्धालुओं की निःशुल्क सेवा कर रहा है। श्रद्धालुओं की माने तो यह ऑटो चालक पिछले 7 वर्षों से शिवभगतों को निःशुल्क यात्रा करवा रहा है। उन्होंने बताया कि कई श्रद्धालु तो ऐसे भी होते है कि उनके पास यहां तक आने का किराया तक नही होता है। ऐसे में यह निःशुल्क ऑटो लोगों को भोलेनाथ के मंदिर तक पहुंचने का आस्था दूत भी बना हुआ है। यह ऑटो चालक दिनभर 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को अपने ऑटो में निःशुल्क सवारी करवाता है। उन्होंने कहा कि यह ऑटो चालक अपने ऑटो पर एक निःशुल्क सेवा का बोर्ड लगाने के साथ ही मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाज़ लगाकर भी बुलाता है जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है। शिवभगतों ने बताया कि इस प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा में जो भी मन्नत सच्चे मन से मांगी जाती है उसकी मनोकामना निश्चित ही पूरी होती है। यही कारण है कि रेवाड़ी व आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु यहां ही आकर भोलेनाथ को अपनी श्रद्धा का जलाभिषेक करते है ताकि उनकी मनोकामना पूर्ण हो सके। 
बाइट--1 से 3 शिवभगत।
बाइट--मुकेश कुमार, ऑटो चालक।
बाइट-- पंडित नीतीश, श्रद्धालु। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.