रेवाड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 71 के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को टेंट हाउस के कपड़ों में लपेटकर सड़क के किनारे डाला हुआ था. पुलिस जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि युवक की दूसरे स्थान पर हत्या करके शव को यहां फेंका गया है.
रोहड़ाई थाना पुलिस ने शव को बरामद करके के बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी एएसआई करण सिंह ने बताया कि अलवर जिला निवासी एक कार चालक झज्जर जा रहा था, जब वो पाल्हावास के पास पहुंचा तो उसने सड़क के किनारे गाड़ी रोककर लघुशंका के लिए गांव की तरफ चला गया. वहां देखा कि टेंट हाउस के कपड़ों में लिपटा हुआ एक शव पड़ा है.
ये पढ़ें- रेवाड़ी: जिस कंपनी में काम करता था उसी में नौकरी छोड़कर करने लगा चोरी, गिरफ्तार
शव देख कर कार चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 28 साल है और उसकी गला घोंटकर हत्या कर की हुई है. हत्या लगभग 48 घंटे पहले की हुई है. जिससे संभावना है कि युवक की किसी अज्ञात स्थान पर हत्या करके शव को पहचान छिपाने के इरादे से यहां फेंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें: एक ही रात में तीन शराब के ठेकों में सेंध, करीब डेढ़ लाख रुपये और हजारों की शराब चोरी
जांच अधिकारी ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है. मृतक के शरीर पर नीले रंग का लोवर और स्लेटी रंग की बनियान है. मृतक के गले पर फंदा लगाने जैसे निशान भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद के आजाद नगर से ट्रैक्टर चोरी, सामने आया सीसीटीवी फुटेज