ETV Bharat / state

शर्मसार: उधार के पैसे चुकाने में हुई देरी तो मां-बेटी की कर डाली पिटाई, नाबालिग के फाड़े कपड़े - women's day

जिले में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुकानदार के पैसे देने में देरी हुई तो पति-पत्नी ने मां-बेटी की पिटाई कर दी.

दुकानदार ने नाबालिग के कपड़े फाड़े
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 8:20 PM IST

रेवाड़ी: जिले के एक गांव में पैसों के लेनदेन के चलते एक महिला और बेटी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के पड़ोसी दुकानदार के परिवार की दो महिलाओं ने महिला की जमकर पिटाई की. दुकानदार के पति और बेटे ने 17 साल की नाबालिग को कुल्हाड़ी मारी.


ये था मामला
एक परिवार को पैसों का लेना-देना उस वक्त महंगा पड़ गया. जब दुकानदार की पत्नी ने पड़ोसी महिला को जमकर गालियां दी और उसकी पिटाई की. इतने पर भी जब उनका मन नही भरा तो अगले दिन पीड़ित महिला की 17 साल की नाबालिग बेटी को दुकानदार और उसके बेटे ने उसके सिर मे कुल्हाड़ी मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और गलत इरादे से इन दोनों ने नशे की हालत में उसके कपड़े तक फाड़ दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो


पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित युवती के पुलिस ने बयान तो लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.


पैसे न चुकाने पर मां-बेटी की पिटाई
17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने अपने पड़ोसी दुकानदार, उसके बेटा-बेटी और पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने इस दुकानदार के कुछ पैसे देने थे. जिसे चुकाने में कुछ देर हो गई तो इस दुकानदार की पत्नी ने इसकी मां को बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया.


गलत नियत से नाबालिग के फाड़े कपड़े
इसके बाद बीती शाम को जब वह अपने प्लाट पर जा रही थी तो उक्त दुकानदार और उसके बेटे ने नशे की हालत में उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया. साथ ही गलत नियत से इसके कपड़े तक फाड़ दिए. इस बीच भीड़ तमाशबीन बनी रही, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.


पुलिस ने झाड़ा पल्ला
वहीं इसे लेकर चौकी में जाकर पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया से यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जबकि पुलिस अस्पताल में पीड़िता के बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

रेवाड़ी: जिले के एक गांव में पैसों के लेनदेन के चलते एक महिला और बेटी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के पड़ोसी दुकानदार के परिवार की दो महिलाओं ने महिला की जमकर पिटाई की. दुकानदार के पति और बेटे ने 17 साल की नाबालिग को कुल्हाड़ी मारी.


ये था मामला
एक परिवार को पैसों का लेना-देना उस वक्त महंगा पड़ गया. जब दुकानदार की पत्नी ने पड़ोसी महिला को जमकर गालियां दी और उसकी पिटाई की. इतने पर भी जब उनका मन नही भरा तो अगले दिन पीड़ित महिला की 17 साल की नाबालिग बेटी को दुकानदार और उसके बेटे ने उसके सिर मे कुल्हाड़ी मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और गलत इरादे से इन दोनों ने नशे की हालत में उसके कपड़े तक फाड़ दिए.

क्लिक कर देखें वीडियो


पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित युवती के पुलिस ने बयान तो लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.


पैसे न चुकाने पर मां-बेटी की पिटाई
17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने अपने पड़ोसी दुकानदार, उसके बेटा-बेटी और पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने इस दुकानदार के कुछ पैसे देने थे. जिसे चुकाने में कुछ देर हो गई तो इस दुकानदार की पत्नी ने इसकी मां को बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया.


गलत नियत से नाबालिग के फाड़े कपड़े
इसके बाद बीती शाम को जब वह अपने प्लाट पर जा रही थी तो उक्त दुकानदार और उसके बेटे ने नशे की हालत में उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर उसे घायल कर दिया. साथ ही गलत नियत से इसके कपड़े तक फाड़ दिए. इस बीच भीड़ तमाशबीन बनी रही, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.


पुलिस ने झाड़ा पल्ला
वहीं इसे लेकर चौकी में जाकर पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया से यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जबकि पुलिस अस्पताल में पीड़िता के बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

Download link

खट्टर साहब ज़रा इस बेटी की भी सुनो...
पैसों का लेन देन पड़ा महंगा
दुकानदार के परिवार की महिलाओं ने महिला व उसकी बेटी को धुना
पुलिस झाड़ रही है कार्यवाही से पल्ला
रेवाड़ी जिला के नया गांव की घटना
रेवाड़ी, 9 मार्च।
एंकर: बेटी बचाओ बेटी पढाओ खट्टर सरकार का यह दावा उस समय हवा हवाई होता नजर आया, जब रेवाड़ी जिला के नया गाँव की रहने वाली एक महिला के साथ उसके पड़ोसी दुकानदार के परिवार की दो महिलाओं ने पैसों के लेन देन को लेकर न केवल उसे अश्लील गालियाँ दी, बल्कि महिला की जमकर पिटाई तक कर डाली।
इतने पर भी जब उनका मन नही भरा तो अगले दिन पीड़ित महिला की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को दुकानदार व उसके बेटे ने उसके सिर मे कुल्हाडी मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और गलत इरादे से इन दोनों ने नशे की हालत में उसके कपड़े तक फाड दिए।
पीड़िता को रेवाड़ी के ट्रामा सैन्टर में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित युवती का पुलिस ने बयान तो लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की।
17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने अपने पड़ोसी दुकानदार व उसके बेटा-बेटी व पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने इस दुकानदार के कुछ पैसे देने थे, जिसे चुकाने में कुछ देर हो गई तो इस दुकानदार की पत्नी ने इसकी मां को बुरी तरह पीट डाला और बुरी तरह घायल कर दिया।
इसके बाद बीती शाम को जब वह अपने प्लाट पर जा रही थी तो उक्त दुकानदार व उसके बेटे ने नशे की हालत में उसके सिर में कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। इसके बाद गलत नीयत से इसके कपड़े तक फाड दिए। लोग देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नही उठाई।
बाइट- काजल पीड़िता
बाइट- विकास- पीड़िता का भाई
बाइट- शमशेर सिंह - अध्यक्ष स्टार यूथ क्लब
बाइट- हरदेव सिंह बाली- स्थानीय नेता
वहीं इसे लेकर जब हमने सम्बंधित चौकी में जाकर पुलिस से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया से यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नही मिली है। जबकि पुलिस अस्पताल में पीड़िता के बयान दर्ज कर चुकी है।
अपको यह भी बताना चाहेंगे कि यह पीड़ित उसी नया गांव की रहने वाली है, जहाँ पहले भी एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला कुछ समय पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की सुर्खियां बन चुका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.