ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 129 केस, दो मरीजों की हुई मौत

रेवाड़ी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 129 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

rewari corona update
rewari corona update
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 10:31 PM IST

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को रेवाड़ी में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3172 हो गई है. वहीं मंगलवार को जिले में दो मरीजों की मौत भी हुई है.

थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार को ठीक होने वाले 106 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब एक्टिव केस 468 रह गए हैं. मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कोसली की 55 वर्षीय महिला मनीता देवी हैं जिनको पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करया था. दूसरी मौत मोहल्ला छिपटवाडा के 64 वर्षीय पितांबर की हुई है.

रेवाड़ी में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 129 केस, दो मरीजों की हुई मौत.

नोडल अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को मिले नए 129 केसों में से 54 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 19 बावल, 6 कोसली, 4-4 बासदूदा, जलियांवास, गोकलगढ़, सुठाना, 2-2 गोलियाका, किशनगढ़, करनावास, आंकेड़ा तथा 1-1 केस जखाला, ततारपुर, बालावास व धारण से संबंधित हैं.

वहीं ठीक होने वाले 106 नागरिकों में से 31 रेवाड़ी शहर, 15-15 धारूहेड़ा व खरखड़ा, 6 बावल, 5 करनावास, 4 मीरपुर, 3-3 बलवाड़ी, बुडोली, बिहारीपुर, नांगलिया रणमोख, उष्मापुर व आसलवास, 2-2 गौतमनगर, धवाना, खेड़ा आलमपुर, मोहम्मदपुर, बोडिया कमालपुर, व गुरावडा से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें- 'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'

नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी तक 37847 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 34292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 383 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले भर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं. कुल 468 एक्टिव केसों में 20 विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड सेंटर में एडमिट हैं जबकि 417 कोविड होम आइसोलेट किए गए हैं.

रेवाड़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को रेवाड़ी में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3172 हो गई है. वहीं मंगलवार को जिले में दो मरीजों की मौत भी हुई है.

थोड़ी राहत की बात ये है कि मंगलवार को ठीक होने वाले 106 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब एक्टिव केस 468 रह गए हैं. मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से एक कोसली की 55 वर्षीय महिला मनीता देवी हैं जिनको पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करया था. दूसरी मौत मोहल्ला छिपटवाडा के 64 वर्षीय पितांबर की हुई है.

रेवाड़ी में मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 129 केस, दो मरीजों की हुई मौत.

नोडल अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को मिले नए 129 केसों में से 54 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, 19 बावल, 6 कोसली, 4-4 बासदूदा, जलियांवास, गोकलगढ़, सुठाना, 2-2 गोलियाका, किशनगढ़, करनावास, आंकेड़ा तथा 1-1 केस जखाला, ततारपुर, बालावास व धारण से संबंधित हैं.

वहीं ठीक होने वाले 106 नागरिकों में से 31 रेवाड़ी शहर, 15-15 धारूहेड़ा व खरखड़ा, 6 बावल, 5 करनावास, 4 मीरपुर, 3-3 बलवाड़ी, बुडोली, बिहारीपुर, नांगलिया रणमोख, उष्मापुर व आसलवास, 2-2 गौतमनगर, धवाना, खेड़ा आलमपुर, मोहम्मदपुर, बोडिया कमालपुर, व गुरावडा से संबंधित हैं.

ये भी पढ़ें- 'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'

नोडल अधिकारी ने बताया कि अभी तक 37847 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 34292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 383 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले भर में 28 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं. कुल 468 एक्टिव केसों में 20 विभिन्न अस्पतालों में व 31 जिला कोविड सेंटर में एडमिट हैं जबकि 417 कोविड होम आइसोलेट किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.