रेवाड़ी: 10वीं क्लास के छात्र ने 15 जनवरी को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. आग में झुलसने के बाद बाद छात्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. 25 जनवरी यानी सोमवार को छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मरने से पहले छात्र ने पुलिस में दिए बयान में बताया कि मोहल्ले के रोहित नाम के युवक ने उसकी बड़ी बहन के बारे में अश्लील टिप्पणी की थी.
इसी बात से परेशान होकर छात्र ने खुद को आग लगा ली. मरने से पहले छात्र ने रोहित पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानें क्या था पूरा मामला
खबर है कि 15 जनवरी की रात को छात्र 9 बजे के करीब पंप से पेट्रोल लेकर घर जा रहा था. तभी रामपुरा मोट निवासी रोहित ने छात्र को रास्ते में रोक लिया. रोहित ने छात्र की बहन पर अश्लील टिप्पणी की. छात्र अपनी बहन के बारे में की गई अश्लील टिप्पणी को सहन नहीं कर सका और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
परिजनों ने छात्र को उपचार के लिए पहले ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां से पीजीआई रोहतक के लिए छात्र को रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. इसक बाद पुलिस ने छात्र के बयान दर्ज कर लिए. छात्र ने रोहित पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें- नारनौंद में बाइक सवार 2 युवकों ने महिला के गले से छीनी चेन, रुपये लेकर फरार
जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है. अभी तक आरोपी की गिफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.