ETV Bharat / state

पानीपत में पंचायती राज चुनाव के उम्मीदवार को मिली जान से मारने की धमकी, 15 लाख की फिरौती भी मांगी - हरियाणा में पंचायत चुनाव

हरियाणा में इन दिनों विदेशी नंबरों से कॉल कर फिरौती मांगने की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में पानीपत में जिला परिषद के पार्षद पद उम्मीदवार (zilla parishad councilor candidate) से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है.

zilla parishad councilor candidate
zilla parishad councilor candidate
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 12:06 PM IST

पानीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बीच सरपंच पद उम्मीदवार, पार्षद पद उम्मीदवार से रंगदारी मांगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पानीपत में भी विदेशी नंबर से जिला परिषद के पार्षद पद के उम्मीदवार से 15 लाख रुपये की रंगदारी (councilor candidate received ransom threats) मांगी गई है. पैसे ना देने पर इलेक्शन के दिन अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है.

पानीपत पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वो और उसका दोस्त वीरेंद्र भालसी गांव के रहने वाले है और वो जिला परिषद में वार्ड नंबर 2 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. उसने बताया कि 22 अक्टूबर को करीब 10:30 बजे वीरेंद्र के फोन पर विदेशी नंबर से कॉल आया और उस कॉल में सामने वाले शख्स ने कहा कि वो वाली बोल रहा है और उसने पूछा क्या तुम सुरेंद्र बोल रहे हो. जिस पर सुरेंद्र ने हां भर ली.

इसके बाद अपने आपको बाली बताने वाले शख्स ने कहा कि तुझे मारने के लिए मुझे 10 लाख रुपए दे रखे हैं. इसके बाद उसने कॉल कट कर दी. उसके बाद रात करीब 11 बजे उसके पास फोन आया ये कॉल वीरेंद्र (zilla parishad councilor candidate) ने उठाया. बदमाश ने कहा कि मुझे पैसे चाहिए. वीरेंद्र ने जवाब दिया किस बात के पैसे. जिस पर बदमाश ने कहा कि सामने वाली पार्टी ने मुझे तुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है.

ये भी पढ़ें- दिवाली की रात फरीदाबाद की अजरौंदा मार्केट में लगी आग, लाखों के वाहन जलकर राख

23 अक्टूबर को फिर से करीब 6:30 बजे विदेशी नंबर वीरेंद्र को कॉल आई उसने फिर से वही बात दोहराई कि तुम्हें सुना नहीं मुझे पैसे चाहिए फिर वीरेंद्र ने कहा कि किस बात के पैसे बदमाश ने बताया कि सामने वाली पार्टी ने उसे सुपारी दे रखी है और फिर से फोन डिस्कनेक्ट कर दिया इसके बाद फिर सुबह 8:00 बजे कॉल आई जिसे रिसीव नहीं किया गया 8:04 पर फिर बदमाश की कॉल सुरेंद्र के फोन पर आई और उसने कहा कि मुझे सामने वाली पार्टी ने 1000000 रुपए दे रखे हैं अगर तुम 15 लाख रुपये दोगे तो छोड़ दूंगा. वरना इलेक्शन के दिन अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ और पैसे कहां और कब देने हैं उसके लिए वह दोबारा से फोन करेगा.

पानीपत: हरियाणा में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बीच सरपंच पद उम्मीदवार, पार्षद पद उम्मीदवार से रंगदारी मांगने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पानीपत में भी विदेशी नंबर से जिला परिषद के पार्षद पद के उम्मीदवार से 15 लाख रुपये की रंगदारी (councilor candidate received ransom threats) मांगी गई है. पैसे ना देने पर इलेक्शन के दिन अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई है.

पानीपत पुलिस को दी गई शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि वो और उसका दोस्त वीरेंद्र भालसी गांव के रहने वाले है और वो जिला परिषद में वार्ड नंबर 2 से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. उसने बताया कि 22 अक्टूबर को करीब 10:30 बजे वीरेंद्र के फोन पर विदेशी नंबर से कॉल आया और उस कॉल में सामने वाले शख्स ने कहा कि वो वाली बोल रहा है और उसने पूछा क्या तुम सुरेंद्र बोल रहे हो. जिस पर सुरेंद्र ने हां भर ली.

इसके बाद अपने आपको बाली बताने वाले शख्स ने कहा कि तुझे मारने के लिए मुझे 10 लाख रुपए दे रखे हैं. इसके बाद उसने कॉल कट कर दी. उसके बाद रात करीब 11 बजे उसके पास फोन आया ये कॉल वीरेंद्र (zilla parishad councilor candidate) ने उठाया. बदमाश ने कहा कि मुझे पैसे चाहिए. वीरेंद्र ने जवाब दिया किस बात के पैसे. जिस पर बदमाश ने कहा कि सामने वाली पार्टी ने मुझे तुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है.

ये भी पढ़ें- दिवाली की रात फरीदाबाद की अजरौंदा मार्केट में लगी आग, लाखों के वाहन जलकर राख

23 अक्टूबर को फिर से करीब 6:30 बजे विदेशी नंबर वीरेंद्र को कॉल आई उसने फिर से वही बात दोहराई कि तुम्हें सुना नहीं मुझे पैसे चाहिए फिर वीरेंद्र ने कहा कि किस बात के पैसे बदमाश ने बताया कि सामने वाली पार्टी ने उसे सुपारी दे रखी है और फिर से फोन डिस्कनेक्ट कर दिया इसके बाद फिर सुबह 8:00 बजे कॉल आई जिसे रिसीव नहीं किया गया 8:04 पर फिर बदमाश की कॉल सुरेंद्र के फोन पर आई और उसने कहा कि मुझे सामने वाली पार्टी ने 1000000 रुपए दे रखे हैं अगर तुम 15 लाख रुपये दोगे तो छोड़ दूंगा. वरना इलेक्शन के दिन अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ और पैसे कहां और कब देने हैं उसके लिए वह दोबारा से फोन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.