ETV Bharat / state

पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव टला, पार्षदों के बीच जमकर चले लात घूंसे

पानीपत जिला पार्षदों के बीच (Zilla Parishad chairman Election postponed in panipat) हंगामा होने के चलते और कोरम पूरा ना होने के चलते चेयरमैन पद का चुनाव स्थगित हो गया. वहीं जिला पार्षदों के (Fight between Panipat district councilors) बीच जमकर थप्पड़-घूंसे भी चले.

chairman Election postponed in panipat
पानीपत जिला परिषद चेयरमैन चुनाव टला
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:22 PM IST

पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव टला, पार्षदों के बीच जमकर चले लात घूंसे

पानीपत : हरियाणा में पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित कर दिया गया है. पानीपत के लघु सचिवालय में जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव टल (Zilla Parishad chairman Election postponed in panipat) गया. जिसके बाद वापिस लौट रहे जिला परिषद पार्षदों के बीच (Fight between Panipat district councilors) आपस में जमकर थप्पड़-घूंसे चले और वार्ड आठ के सदस्य को बाकी पार्षद जबरन अपनी कार में बैठाकर भाग गए. लघु सचिवालय में वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य को पांच दिन से किडनैप करने के आरोप के बाद से विवाद शुरू हुआ था.

Fight between Panipat district councilors
पानीपत जिला पार्षदों के बीच हंगामा

जिला परिषद के चेयरमैन पद और वाइस चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सचिवालय में बुलाया गया था. इस दौरान 17 जिला सदस्यों में से 9 ही मौके पर पहुंचे. इनमें वार्ड-9 से भाजपा समर्थित ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ ही वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी-अपनी हाजिसरी दी.

लेकिन कोरम पूरा न होने पर चुनाव टाल दिया गया. जिसके बाद एक गुट के नौ सदस्य वापस लौट रहे थे. इतने में वहां वार्ड-8 के सदस्य सुंदर छौक्कर के भाई बलविंदर छौक्कर और बेटा गौरव छौक्कर पहुंच गए. उन्होंने इस पक्ष के बाकी पार्षदों पर सुंदर छौक्कर को पांच दिन से किडनैप करके रखने का आरोप लगाया.
दरअसल बेटे का आरोप है कि पिता से बात भी नहीं करने दी जा रही है.

Slap fist between councilors
पार्षदों के बीच चले थप्पड़-घूंसे

ये भी पढ़ें: Christmas Celebration In Rohtak: होटल और बार जाने से पहले पुलिस का ये निर्देश नहीं तो पड़ सकता है भारी

सुंदर छौक्कर को मौके पर देखकर भाई और बेटा उन्हें अपने साथ ले जाने लगे इसके बाद विवाद हो गया. बाकी सदस्य सुंदर छौक्कर को जाने नहीं देना चाहते थे. जिस पर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद पार्षद सुंदर छौक्कर को वहां (Fight between Panipat district councilors) से ले जाया गया ताकि मामला ज्यादा ना बढ़े. वहीं जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि ये जो कुछ भी विवाद हुआ वो निंदनीय था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जननायक जनता पार्टी उन सब लोगों के साथ है जिनके घर-घर जाकर जजपा ने वोट मांगें थे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: NH44 पर कार और डंपर में भिड़ंत, कार सवार महिला की मौत, 3 घायल

पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव टला, पार्षदों के बीच जमकर चले लात घूंसे

पानीपत : हरियाणा में पानीपत जिला परिषद चेयरमैन पद का चुनाव कोरम पूरा न होने के चलते स्थगित कर दिया गया है. पानीपत के लघु सचिवालय में जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव टल (Zilla Parishad chairman Election postponed in panipat) गया. जिसके बाद वापिस लौट रहे जिला परिषद पार्षदों के बीच (Fight between Panipat district councilors) आपस में जमकर थप्पड़-घूंसे चले और वार्ड आठ के सदस्य को बाकी पार्षद जबरन अपनी कार में बैठाकर भाग गए. लघु सचिवालय में वार्ड-8 के नवनिर्वाचित सदस्य को पांच दिन से किडनैप करने के आरोप के बाद से विवाद शुरू हुआ था.

Fight between Panipat district councilors
पानीपत जिला पार्षदों के बीच हंगामा

जिला परिषद के चेयरमैन पद और वाइस चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर सचिवालय में बुलाया गया था. इस दौरान 17 जिला सदस्यों में से 9 ही मौके पर पहुंचे. इनमें वार्ड-9 से भाजपा समर्थित ज्योति शर्मा, वार्ड-11 से ममता देवी, वार्ड-3 से अन्नू, वार्ड-10 से राजेश कुमार, वार्ड-6 से जगबीर सिंह, वार्ड-14 से आर्य सुरेश मलिक एवं वार्ड-17 के पार्षद के साथ ही वार्ड-8 से सुंदर छौक्कर ने लघु सचिवालय पहुंचकर अपनी-अपनी हाजिसरी दी.

लेकिन कोरम पूरा न होने पर चुनाव टाल दिया गया. जिसके बाद एक गुट के नौ सदस्य वापस लौट रहे थे. इतने में वहां वार्ड-8 के सदस्य सुंदर छौक्कर के भाई बलविंदर छौक्कर और बेटा गौरव छौक्कर पहुंच गए. उन्होंने इस पक्ष के बाकी पार्षदों पर सुंदर छौक्कर को पांच दिन से किडनैप करके रखने का आरोप लगाया.
दरअसल बेटे का आरोप है कि पिता से बात भी नहीं करने दी जा रही है.

Slap fist between councilors
पार्षदों के बीच चले थप्पड़-घूंसे

ये भी पढ़ें: Christmas Celebration In Rohtak: होटल और बार जाने से पहले पुलिस का ये निर्देश नहीं तो पड़ सकता है भारी

सुंदर छौक्कर को मौके पर देखकर भाई और बेटा उन्हें अपने साथ ले जाने लगे इसके बाद विवाद हो गया. बाकी सदस्य सुंदर छौक्कर को जाने नहीं देना चाहते थे. जिस पर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद पार्षद सुंदर छौक्कर को वहां (Fight between Panipat district councilors) से ले जाया गया ताकि मामला ज्यादा ना बढ़े. वहीं जजपा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि ये जो कुछ भी विवाद हुआ वो निंदनीय था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जननायक जनता पार्टी उन सब लोगों के साथ है जिनके घर-घर जाकर जजपा ने वोट मांगें थे.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: NH44 पर कार और डंपर में भिड़ंत, कार सवार महिला की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.