पानीपत: मालगाड़ी की छत पर खड़ा होकर सेल्फी (selfie on train in panipat) ले रहा 14 साल का बच्चा हाई वोल्टेज की चपेट में आया. हादसे में युवक बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में उसे सामान्य अस्पताल लाया गया. जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
खबर है कि खटीक बस्ती का रहने वाला बच्चा पानीपत रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्तों के साथ आया. इस दौरान सभी सेल्फी लेने लगे. सेल्फी लेते वक्त बच्चे के मन में मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेना का आइडिया आया. जैसे ही वो मालगाड़ी के कंटेनर पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा तो हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से वो बुरी तरीके से झुलस गया. घायल युवक के साथ उसके चार से पांच दोस्त भी थे.
उसके दोस्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वो सभी पानीपत की कटी खटीक बस्ती के रहने वाले हैं और फोटो शूट करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे. अकेला फाजिल यार्ड में खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा और इसी दौरान वो हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया.