पानीपत: पानीपत जिले के गांव शोंधापुर चौक पर रविवार रात को बारातियों के लिए खाना ला रहे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा युवक इस घटना में घायल हो गया. तीन हमलावरों ने शराब के ठेके के पास इस वारदात को अंजाम दिया था. मृतक युवक अपने मामा की लड़की की शादी में बारातियों के लिए खाना लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आई बाइक से उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद तीनों युवक तैश में आ गए और कुछ ही देर बाद वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस पानीपत ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के जीजा, उसका भाई इसराइल अंसारी ने बताया कि 22 वर्षीय अतीक अहमद पानीपत में ही किराए के मकान में रहता था. कल उसके मामा की लड़की शादी थी. घर पर बारात आई हुई थी. अतीक अहमद रविवार रात करीब आठ बजे उसके मामा के लड़के कैफ के साथ कच्चा कैंप स्थित ढाबा से बारातियों के लिए खाना लेने गया था. वे शोंधापुर चौक स्थित शराब के ठेके पर पहुंचे तो उनका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें : कैंची से गोदकर युवक की हत्या मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, दूसरी बाइक सवार युवकों ने टक्कर के बाद उस पर हमला कर दिया था. हमलावरों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया. मामा का लड़का कैफ बीच-बचाव करने लगा तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला किया, कैफ के कंधे पर चाकू लगा है. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पानीपत में चाकूबाजी की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और घायल को पानीपत सिविल अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने अतीक अहमद को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि अतीक अहमद चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. वह मजदूरी करता है और उसका डेढ़ साल का एक लड़का अरहान है. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पानीपत में युवक की हत्या के मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि आरोपियों की मृतक के साथ में बाइक टकरा गई थी. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी.
ये भी पढ़ें : नशेड़ी भतीजे ने ताई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
मामला वहीं खत्म हो गया था लेकिन कुछ देर बाद तीनों युवक शराब के ठेके के पास पहुंचे और मृतक अतीक अहमद व उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. जिसमें अतीक अहमद की मौत हो गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को साैंप दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.