पानीपत: लोगों को ब्लैकमेल करके पैसा वसूलने की आरोपी महिला सब इंस्पेक्टर को सोमवार को 6 दिन बाद पुलिस ने काबू कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. आपको बता दें कि महिला सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी पानीपत की एक महिला के साथ मिलकर लोगों को झूठे रेप के मामले में फंसाकर उनसे पैसों की डिमांड करती थी.
इस मामले में आरोपी महिला को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी पानीपत के थाना चांदनी बाग में तैनात थी. मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमारी पर पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल होने की बात सामने आई थी.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार
फिलहाल आरोप है कि एक महिला के साथ मिलकर महिला एसआई योगेश कुमारी ने पानीपत के एक व्यापारी पर रेप का मामला दर्ज करवाया था. उस मामले में 10 से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी.
इस मामले की पुलिस द्वारा गहनता से जांच किए जाने के बाद महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. वहीं 6 दिन से फरार चल रही महिला सब इंस्पेक्टर योगेश कुमारी को अब पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है. जिसे न्यायालय में पेश कर उससे अधिक पूछताछ के लिए 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.