पानीपत: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर जिले की महिलाओं को तोहफा मिला. महिला बाल विकास विभाग ने पानीपत के लघु सचिवालय में महिलाओं के लिए स्तनपान कक्ष बनाया. बता दें कि लघु सचिवालय में महिलाएं सरकारी कार्य करवाने के लिए अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ लेकर आती हैं. जिसको देखते हुए ये कदम उठाया गया.
बता दें कि महिलाओं को छोटे बच्चों को दूध पिलाने में काफी दिक्कतें आती थी. महिलाएं इधर-उधर घूमती थी और कहीं कोने में खड़े होकर बच्चों को दूध पिलाती थी. कई महिलाएं तो बच्चों को दूध ही नहीं पिला पाती थी. इन्हीं परेशानियों को ध्यान में रखकर बाल विकास विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के लिए स्तन पान कक्ष बनवाया.
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: फरीदाबाद में महिलाओं के लिए दौड़ का आयोजन
पानीपत उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि लघु सचिवालय में बहुत सी महिला कर्मचारी हैं. जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं और सरल केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी महिलाएं अपने छोटे छोटो की बच्चों को लेकर आती हैं. लघु सचिवालय में अब तक ऐसी कोई जगह नहीं थी उन्हें खुले में ही स्तनपान करवाना पड़ता था. आज उन्होंने स्तन पान कक्ष का शुभारंभ किया. इस मौके पर नगर निगम मेयर अवनीत कौर व जिला प्रोटक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता भी मौजूद रही.