पानीपत: गांव उझा के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है. इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि बच्चों से बर्तन साफ करवाए जा रहे हैं. वहीं तपती गर्मी में रोटियां भी बनवाई जा रही है.
स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है. हालांकि स्कूल को खाना बनाने के लिए 5 वर्कर मिली हुई है. लेकिन बावजूद इसके स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है.
इस मामले में जब जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि बच्चों से किसी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा सकता है ये गलत है. उन्होंने बापोली खंड के बीइओ को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जायेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.