पानीपत: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है. एक ऐसी ही वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को जबरदस्ती खींचती दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला जिसने सफेद रंग का सलवार सूट पहना है, उसे पीछे से एक महिला धक्का दे रही है और बार-बार वहां खड़े लोगों को वीडियो बनाने के लिए कह रही है. वहीं दूसरी तरफ जिस महिला को धक्का दिया जा रहा है. वो अपने आप को बेगुनाह बता रही है.
सोदापुर गांव का बताया जा रहा है वीडियो
बताया जा रहा है कि ये वीडियो पानीपत के सोदापुर गांव का है. आरोप है कि जिस महिला को वीडियो में खींचा जा रहा है वो आशा वर्कर बनकर लोगों के घरों में चोरी करती है.
वीडियो के नीचे लिखा है संदेश
वीडियो के नीचे एक संदेश भी लिखा है कि ये वीडियो गांव सोदापुर पानीपत का है. ये युवती जो कि आपको सफेद कपड़ो में दिखई दे रही है. अपने आपको आशा वर्कर बता कर लोगों के घर में घुसकर लूटपाट करती है और छोटे बच्चों को उठा कर ले जाती है. आज इसे रंगे हाथ पकड़ा गया है. ये पूरा गिरोह पानीपत में सक्रिया है.कृपया अपना और अपने बच्चों का ध्यान रखें.