ETV Bharat / state

पानीपत में यूपी रोडवेज बस चालक और कंडक्टर की गुंडागर्दी! बुजुर्ग यात्री को जमकर पीटा - पानीपत में बुजुर्ग से मारपीट

पानीपत में बुजुर्ग से मारपीट का मामला (elderly person assaulted in panipat) सामने आया है. यूपी रोडवेज बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा. जानें क्या है पूरा मामला.

up roadways bus driver and conductor
up roadways bus driver and conductor
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:47 PM IST

पानीपत: पानीपत में यूपी रोडवेज डिपो की बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. खबर है कि यूपी रोडवेज बस चालक और परिचालक ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा. बुजुर्ग के साथ मारपीट (elderly person assaulted in panipat) के बाद उसे बस से नीचे उतार दिया गया. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी जनकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी मौके पर बस को सवारियों से भरा छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं. सिविल अस्पताल पानीपत में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को छुट्‌टी दे दी गई है. पीड़ित बुजुर्ग बलदेव ने बताया कि वो मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है. वो सीमेंट का काम करता है. आज वो मुज्जफरनगर से पानीपत बलजीत नगर नाका पर अपनी गाड़ी तक आया. यहां के बाद उसने करनाल जाना था. लिहाजा वो पानीपत बस स्टैंड पहुंचा. जहां वो मेरठ डिपो की रोडवेज बस नंबर 8173 में करनाल के लिए सवार हो गया.

up roadways bus driver and conductor
पानीपत में यूपी रोडवेज बस चालक और कंडक्टर की गुंडागर्दी!

बस जीटी रोड पर धूप में खड़ी थी. उसमें सवार अन्य सवारियों ने गर्मी के कारण चालक को बस चलाने के बारे में कहा. बलदेव का कहना है कि जो भी सवारी बस को जल्दी चलाने के लिए कह रही थी, उसी को चालक व परिचालक धमका रहे थे. कह रहे थे कि बस भर कर ही चलेगी. तुम्हें ज्यादा जल्दी है तो नीचे उतर जाओ. इसी बीच बलदेव ने भी कहा कि बहुत गर्मी लग रही है, बस को चला लो. इस बात पर चालक-परिचालक तैश में आ गए. उन्होंने बलदेव पर हमला कर दिया. उसको लात-घुस्सों से पीटा. इसी बीच उसके मुंह पर किसी नुकली चीज से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग लहू-लुहान हो गया.

पानीपत: पानीपत में यूपी रोडवेज डिपो की बस के चालक और परिचालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. खबर है कि यूपी रोडवेज बस चालक और परिचालक ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा. बुजुर्ग के साथ मारपीट (elderly person assaulted in panipat) के बाद उसे बस से नीचे उतार दिया गया. पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी जनकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी मौके पर बस को सवारियों से भरा छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं. सिविल अस्पताल पानीपत में प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को छुट्‌टी दे दी गई है. पीड़ित बुजुर्ग बलदेव ने बताया कि वो मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है. वो सीमेंट का काम करता है. आज वो मुज्जफरनगर से पानीपत बलजीत नगर नाका पर अपनी गाड़ी तक आया. यहां के बाद उसने करनाल जाना था. लिहाजा वो पानीपत बस स्टैंड पहुंचा. जहां वो मेरठ डिपो की रोडवेज बस नंबर 8173 में करनाल के लिए सवार हो गया.

up roadways bus driver and conductor
पानीपत में यूपी रोडवेज बस चालक और कंडक्टर की गुंडागर्दी!

बस जीटी रोड पर धूप में खड़ी थी. उसमें सवार अन्य सवारियों ने गर्मी के कारण चालक को बस चलाने के बारे में कहा. बलदेव का कहना है कि जो भी सवारी बस को जल्दी चलाने के लिए कह रही थी, उसी को चालक व परिचालक धमका रहे थे. कह रहे थे कि बस भर कर ही चलेगी. तुम्हें ज्यादा जल्दी है तो नीचे उतर जाओ. इसी बीच बलदेव ने भी कहा कि बहुत गर्मी लग रही है, बस को चला लो. इस बात पर चालक-परिचालक तैश में आ गए. उन्होंने बलदेव पर हमला कर दिया. उसको लात-घुस्सों से पीटा. इसी बीच उसके मुंह पर किसी नुकली चीज से हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग लहू-लुहान हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.