पानीपत: ऐतिहासिक और औद्योगिक नगरी में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है. इन पशुओं के आपसी भिड़ंत से आये दिन कोई न कोई घायल होता रहता है. इसी आपसी भिड़ंत के दौरान आज दो सांड आपस मे लड़ते हुए ड्रेन नंबर दो में गिर गए. लोगों ने बड़ी मशक्कत से दोनों सांडो को बाहर निकाला. शहरवासियों ने प्रसाशन से अपील करते हुए इन आवारा पशुओं निजात दिलाने की मांग की है.
'प्रशासन बरत रहा है लापरवाही'
शहर में आवारा पशुओं का आतंक इस प्रकार हावी है कि पशु सरेआम बीच रोड, बीच चौराहे पर झगड़ने लगते हैं. लोगों ने बताया कि लोधी पार्क के सामने भीड़भाड़ वाले इलाके में दो सांड लड़ते हुए नाले में जा गिरे. जिसके कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
उसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरे सांडो को रस्सियों की सहायता से बाहर निकाला. लोगों ने कहा कि प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा. उन्होंने कहा कि रोजाना पानीपत में इस प्रकार के हादसे होते रहते है.