पानीपत: शानिवार को एसपी शशांक कुमार सावन ने करीब 10 दिन के बाद कार्यभार संभाला और पत्रकारों के साथ रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि पानीपत के अंदर चोरी और चेन स्नैचिंग की ज्यादा वारदातें हैं इसके लिए है कारगर कदम उठाएंगे, ताकि इस तरह की आपराधिक घटनाएं ना हों.
एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि जो अनट्रेस अपराधी हैं उनको प्राथमिकता से ढूंढा और पकड़ा जाएगा. पब्लिक और पुलिस के तालमेल को और बेहतर किया जाएगा और पब्लिक की सुनवाई को प्रायोरिटी पर रखा जाएगा.
ये भी पढे़ं- एसवाईएल को लेकर बीजेपी का उपवास सिर्फ ड्रामा है: कुमारी सैलजा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई भी शिकायत आती है तो उन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी. पानीपत शहर को अपराध मुक्त बनाने में वो भरपूर सहयोग करेंगे. किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को पानीपत शहर में पनपने नहीं दिया जाएगा.