पानीपत: जिले में हिन्दू सेवा समाज दल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोमवार को शहर के चार पवित्र स्थानों की मिट्टी को अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम से पार्सल भेजा. इस पवित्र मिट्टी को मंदिर की नींव में डाला जाएगा.
हिन्दू सेवा समाज दल के प्रधान अंकित ने बताया कि गांव आसन कलां पवित्र व तपोभूमि है. ये राजा मोरध्वज की नगरी है. उन्होंने कहा की हिंदू सेवा समाज दल ने इसी गांव से कुक्कड़ डेरा, बाबा बालक नाथ धाम, जाहरवीर गोगा पीर समाधि, गांव के डेरा बाबा जोध सचियार गुरुद्वारा और पौराणिक शिवालय मंदिर से मिट्टी इकट्ठा कर राम मंदिर की नींव के निर्माण लिए भेजी गई है.
उन्होंने कहा की चार पवित्र स्थानों की मिट्टी इकठ्ठा कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के नाम पार्सल करवाई है. उन्होंने कहा कि इस काम में उनकी पूरी टीम व गांव ने पुरी तरह से सहयोग किया है.
संगठन के सस्दय अमरजीत ने कहा की 500 साल बाद राम मंदिर बनने जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में अयोध्या में मिट्टी भेजने का काम किया गया. इस शुभ काम को गांव के पूर्ण सहयोग से किया गया है.
बता दें कि, पांच अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का शिलान्याश किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार मंदिर निर्माण में पूरे देश भर से 8 हजार पवित्र स्थानों की मिट्टी और नदियों के जल का उपयोग किया जाएगा. राम मंदिर निर्माण का शिलान्याश पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. जिसको लेकर तीन अगस्त दिन सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: 'कर्ण नगरी' करनाल के वैभवशाली इतिहास को जीवंत करेंगे ये 8 भव्य द्वार, जानिए खासियत