पानीपत: शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब असंध चौक पर एक कपड़े की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. हालांकि वारदात करने आए चोर पड़ोस की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं, लेकिन सर्दी और अंधेरा होने की वजह से चोरों की तस्वीर स्पष्ट नजर नहीं आ रही है.
जानकारी के मुताबिक कच्चा कैंप स्थित हरी बाग कॉलोनी निवासी हैप्पी डाबर असंध रोड पर फैशन बज के नाम से गारमेंट शॉप चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग 10.30 बजे वो दुकान बंद करके घर गए थे. सुबह पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें शटर टूटा होने की सूचना दी.
दुकान मालिक हैप्पी डाबर ने बताया कि चोर महंगी और ब्रांडेड जींस, कैप सहित अन्य सामान चोरी करके ले गए, जिसकी कीमत लगभग एक लाख से ऊपर की है. वहीं पड़ोसी दुकानदार राजीव मिढ्ढा ने बताया कि जब वो सुबह सैर करने के लिए निकले तो देखा कि सामने की दुकान का शटर टूटा हुआ है.
ये भी पढ़िए: हिसार: अवैध पिस्तौल और 8 कारतूस के साथ एक शख्स गिरफ्तार, गाड़ी की जब्त
वारदात की सूचना मिलने पर पार्षद अश्वनी ढींगरा मौके पर पहुंचीं. इस दौरान पार्षद अश्वनी ढींगरा ने चोरी की वारदातों की निंदा करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में अक्सर चोरियों की वारदातें बढ़ जाती हैं, इसलिए पुलिस को रात के समय गश्त बढ़ानी चाहिए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.