पानीपत: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल तीन दोस्त बाइक पर दिल्ली से चंंडीगढ़ जन्मदिन मनाने जा रहे थे. पानीपत फ्लाईओवर पर उनकी बाइक गलत तरीके से खड़ी कार से टकरा गई. जिसमें उस युवक की मौत हो गई जिसका जन्मदिन था. बाकि दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया. दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात करीब 1 बजे कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली कि पानीपत जीटी रोड़ फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है.
गलत तरीके से खड़ी कार से हुआ हादसा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हरप्रीत का रोहिणी व मोहाली में दोनों ही जगह घर हैं और वो अक्सर दिल्ली से मोहाली अप-डाउन करता था. बुधवार की रात ये अपना जन्मदिन मानने के लिए रोहिणी से मोहाली के लिए निकला था. लेकिन पानीपत फ्लाईओवर पर गलत तरीके से खड़ी कार से टक्कर हो गई. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का पानीपत के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा-कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.
फरार हुआ आरोपी
जांच अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल से घायल बाइक चालक को हम लोग अस्पताल उपचार के लिए लाए थे. तभी मौका पाकर आरोपी चालक कार को लेकर फरार हो गया, लेकिन कार का नंबर लेकर मामला दर्ज लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:राम रहीम की जान को खतरा संबंधी याचिका पर सुनवाई, HC ने जेल प्रशासन से मांगी रिपोर्ट