ETV Bharat / state

पानीपत में ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी, फसलों के नुकसान की आशंका बढ़ी

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 5:10 PM IST

पानीपत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान चिंतित हैं, उन्हें खेतों में तैयार खड़ी अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है. मौसम विभाग (Weather forecast in Haryana) ने 23 मार्च तक बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

Weather forecast in Haryana
पानीपत में ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी, फसलों में नुकसान की आशंका बढ़ी
पानीपत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान चिंतिंत हैं.

पानीपत: हरियाणा में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा. बादलों की गर्जना के साथ प्रदेश में एक बार फिर ओलावृष्टि और बारिश का दौर शुरू हो गया है. मार्च में जहां हरियाणा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है, वहीं, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

प्रदेश में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने में 23 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि किसानों के गेहूं और सरसों की फसल खेतों में पक कर तैयार खड़ी है.

पढ़ें: हरियाणा में 21 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, आज के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि से इसे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से बेमौसम बारिश से फसल खराब होने की सूचना मिलने लगी है. उत्तर हरियाणा में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है. इसके अलावा पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और एनसीआर इलाके में तेज गर्जन के साथ बारिश का दौर जारी है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से घटकर अब 24 डिग्री सेल्सियस के आस पास आ गया है.

पढ़ें: MSP को लेकर किसानों की महापंचायत, हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था

वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 24-25 डिग्री से घटकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि आने वाले 10 दिनों तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बेमौसम बारिश से फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए सलाह दी है.

पानीपत में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसान चिंतिंत हैं.

पानीपत: हरियाणा में बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा. बादलों की गर्जना के साथ प्रदेश में एक बार फिर ओलावृष्टि और बारिश का दौर शुरू हो गया है. मार्च में जहां हरियाणा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है, वहीं, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

प्रदेश में मौसम बार-बार करवट ले रहा है. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने में 23 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि किसानों के गेहूं और सरसों की फसल खेतों में पक कर तैयार खड़ी है.

पढ़ें: हरियाणा में 21 मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, आज के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि से इसे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से बेमौसम बारिश से फसल खराब होने की सूचना मिलने लगी है. उत्तर हरियाणा में सोमवार को झमाझम बारिश हुई है. इसके अलावा पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और एनसीआर इलाके में तेज गर्जन के साथ बारिश का दौर जारी है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से घटकर अब 24 डिग्री सेल्सियस के आस पास आ गया है.

पढ़ें: MSP को लेकर किसानों की महापंचायत, हरियाणा से दिल्ली रवाना हुआ किसानों का जत्था

वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 24-25 डिग्री से घटकर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि आने वाले 10 दिनों तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा. प्रदेश का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. बेमौसम बारिश से फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.