पानीपत: सोंधापुर गांव से 3 साल की बच्ची का अपहरण हुआ है. अपहरण की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
सीसीटीवी में एक अधेड़ उम्र का युवक बच्ची को बहलाता-फुसलाता दिखाई दे रहा है. काफी देर तक वो बच्ची के साथ बैठा हुआ दिखाई देता है. अचानक से आरोपी बच्ची को साथ खड़ी साइकिल पर बिठाकर फरार होता दिखाई दे रहा है.
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.