पानीपत: पानीपत के किला थाना क्षेत्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि पुलिस कस्टडी में एक शख्स की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मृतक आयुब के भांजे पर एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप था. जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस लड़के के मौसा यानी की आयुब को पुलिस स्टेशन लेकर आई थी.
आरोप है कि पुलिस स्टेशन में आयुब की इतनी पिटाई की गई कि उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि भागने वाले लड़का और लड़की अलग-अलग समाज से हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिजनों के दबाव में आकर पुलिसकर्मियों ने लड़के के मौसा के साथ मारपीट की. जिस वजह से उसकी मौत हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: पहले अपने दो बच्चों को नहर में फेंका, फिर मां ने खुद भी लगा दी छलांग
वहीं आयुब को इलाज के लिए जब अस्पताल ले जाया गया तो आरोपी पुलिसकर्मी उसे अस्पताल में छोड़कर भागने लगा, लेकिन इससे पहले की आरोपी पुलिसकर्मी भाग पाता है वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. आयुब के परिजनों का कहना है कि लड़की के परिजनों से पैसे लेकर आयुब को पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अफवाह ये भी उड़ी की आरोपी एएसआई की भी हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है, लेकिन पुलिस इस खबर को सिरे से खारिज किया है.
आरोपियों पर एफआईआर की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में परिजनों को सख्त कार्रवाई का आश्वाशन दिया.
ये भी पढ़िए: राजस्थान से युवती को अगवा कर हरियाणा में ला रहे थे किडनैपर, महेंद्रगढ़ पुलिस ने धर दबोचा
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि एक मामले में पूछताछ के लिए आयुब नाम के शख्स को थाने लाया गया था. यहां एक एएसआई ने आयुब से गलत तरीके से पूछताछ की, जिस वजह से उसकी हालत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई और भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.