पानीपत: करीब 11 महीने बाद पानीपत में ट्रेन का आगमन हुआ. कुरुक्षेत्र-निजामुद्दीन पैसेंजर ट्रेन को मेल ट्रेन बनाकर शुरू किया गया है. जिससे दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिली. हालांकि यात्री रेल प्रशासन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि पैसेंजर ट्रेक को मेल बनाने के बाद यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है. वहीं यात्रियों का मासिक पास भी नहीं बन पा रहा है.
दरअसल आज कुरुक्षेत्र से निजामुद्दीन की ट्रेन रवाना हुई. पानीपत में इस गाड़ी के चलने का समय सुबह 6:52 था जो अपने समय से 31 मिनट देरी 7 बजकर 23 मिनट पर चली. 11 महीने बाद ट्रेन चलने से यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे. उनका कहना है कि 11 महीने बाद ट्रेन चलने से रोज यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिली है, लेकिन इसमें परेशानी बहुत हो रही है.
दोगुना वसूला जा रहा किराया- यात्री
यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन को मेल ट्रेन बनाया गया है. जो हर स्टेशन पर रूक रही है और हमसे दोगुना किराया वसूला जा रहा है. बादली नरेला और नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों ने कहा कि जहां पहले किराया 20 रुपये- 25 रुपये हुआ करता था. अब 45 रुपये से 50 रुपये लिया जा रहा है. वहीं रेल विभाग द्वारा मासिक पास भी नहीं बनाया जा रहा. जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी से 35 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा शुरू, किराया होगा मेल जितना
सभी स्टेशनों पर रुकेगी ये मेल ट्रेन
उन्होंने कहा कि एक स्पेशल ट्रेन रेल विभाग के द्वारा चलाई गई थी. उसमें काफी जुर्माना लगता था. जिससे कई लोगों ने तो नौकरी भी छोड़ दी. वहीं इस संबंध में रेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन को मेल ट्रेन बनाकर चलाया जा राह है. जो की सभी स्टेशनों पर रूकेगी.
ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया