ETV Bharat / state

हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड, सरकार से मदद की आस - एकता कॉलोनी पानीपत

पानीपत का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर (Panipat volleyball players) सोहन का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है. सोहन की प्रतिभा का लोहा ऐसा है कि उसने जिला स्तर से नेशनल स्तर तक करीब 50 पदक जीते हैं और हालात ने उसे सिक्योरिटी गार्ड बना दिया है.

Panipat volleyball players
हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:29 PM IST

हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड

पानीपत: देश ही नहीं विदेशों में भी हरियाणा की पहचान इसके खिलाड़ियों से है. यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने की चाहत रखते हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को कई बार साबित भी किया है, लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ रहे हैं. गरीबी के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर नहीं मिल रहा है. कुछ ऐसी ही कहानी है, पानीपत के सोहन की. जिन्होंने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल सहित करीब 50 मेडल जीते हैं, लेकिन गरीबी के कारण वे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के साथ अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

Panipat volleyball players Haryana players struggle story volleyball national player in Haryana
सोहन ने जिला स्तर से नेशनल स्तर तक करीब 50 पदक जीते हैं.

एकता कॉलोनी पानीपत के रहने वाले सोहन वॉलीबॉल नेशनल प्लेयर हैं. जूनियर नेशनल में सोहन ने अपनी टीम को जीता कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. राज्य स्तरीय कई मेडल इस खिलाड़ी ने जीते हैं. लेकिन आज तक इस युवक को सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई. 2015 में सोहन को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई थी, लेकिन आज अनदेखी और गरीबी के कारण वह दिन-रात मेहनत कर रहा है. रात में सोहन सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.

पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, राई स्पोर्ट्स स्कूल में बिना टेस्ट मिलेगा एडमिशन

इसकी कमाई से ही वह पढ़ाई, खेल और परिवार का खर्च निकाल पाता है. इस दौरान पानीपत के वॉलीबॉल खिलाड़ी सोहन की कई बार उनके कोच ने आर्थिक मदद भी की है. 2019 में पिता का साया सिर से उठने के बाद चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर पर आने वाला सोहन खेल और पढ़ाई से दूर हो गया था. अब सोहन ने एक बार फिर अपने करियर को बनाने के लिए खेलना शुरू किया है. नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल सहित 50 मेडल जीतने वाला सोहन गरीबी के कारण संघर्ष कर रहा है.

Panipat volleyball players Haryana players struggle story volleyball national player in Haryana
हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड

सोहन रात को सिक्योरिटी गार्ड, दिन में एक स्टूडेंट और शाम को एक खिलाड़ी के रूप में दिखाई देते हैं. सरकार की अनदेखी के कारण यह खिलाड़ी जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर दर्जनों मेडल और सर्टिफिकेट हासिल करने के बावजूद भी दर-दर भटक रहा है. सोहन ने कई बार स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. सोहन की मां का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर सोहन की पढ़ाई और खेल का खर्चा निकालती थी.

पढ़ें: हरियाणा में बन रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, सरकार का लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक-2024

सोहन से यह नहीं देखा गया और वह खुद भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा है. परिवार के साथ किराए पर रहने वाले सोहन का कहना है कि उसका सपना बड़े स्तर का खिलाड़ी बनना है लेकिन गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण उनका संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है. कई बार कोशिश करने के बावजूद न तो उसे नौकरी मिली और न ही प्रदेश सरकार की तरफ से कोई आर्थिक दी गई.

हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड

पानीपत: देश ही नहीं विदेशों में भी हरियाणा की पहचान इसके खिलाड़ियों से है. यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने की चाहत रखते हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को कई बार साबित भी किया है, लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ रहे हैं. गरीबी के कारण उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर नहीं मिल रहा है. कुछ ऐसी ही कहानी है, पानीपत के सोहन की. जिन्होंने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल सहित करीब 50 मेडल जीते हैं, लेकिन गरीबी के कारण वे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने के साथ अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में जुटे हैं.

Panipat volleyball players Haryana players struggle story volleyball national player in Haryana
सोहन ने जिला स्तर से नेशनल स्तर तक करीब 50 पदक जीते हैं.

एकता कॉलोनी पानीपत के रहने वाले सोहन वॉलीबॉल नेशनल प्लेयर हैं. जूनियर नेशनल में सोहन ने अपनी टीम को जीता कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया है. राज्य स्तरीय कई मेडल इस खिलाड़ी ने जीते हैं. लेकिन आज तक इस युवक को सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई. 2015 में सोहन को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई थी, लेकिन आज अनदेखी और गरीबी के कारण वह दिन-रात मेहनत कर रहा है. रात में सोहन सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.

पढ़ें: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मेडल विजेता खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, राई स्पोर्ट्स स्कूल में बिना टेस्ट मिलेगा एडमिशन

इसकी कमाई से ही वह पढ़ाई, खेल और परिवार का खर्च निकाल पाता है. इस दौरान पानीपत के वॉलीबॉल खिलाड़ी सोहन की कई बार उनके कोच ने आर्थिक मदद भी की है. 2019 में पिता का साया सिर से उठने के बाद चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर पर आने वाला सोहन खेल और पढ़ाई से दूर हो गया था. अब सोहन ने एक बार फिर अपने करियर को बनाने के लिए खेलना शुरू किया है. नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल सहित 50 मेडल जीतने वाला सोहन गरीबी के कारण संघर्ष कर रहा है.

Panipat volleyball players Haryana players struggle story volleyball national player in Haryana
हरियाणा का नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर गरीबी के कारण बना सिक्योरिटी गार्ड

सोहन रात को सिक्योरिटी गार्ड, दिन में एक स्टूडेंट और शाम को एक खिलाड़ी के रूप में दिखाई देते हैं. सरकार की अनदेखी के कारण यह खिलाड़ी जिला, राज्य और नेशनल स्तर पर दर्जनों मेडल और सर्टिफिकेट हासिल करने के बावजूद भी दर-दर भटक रहा है. सोहन ने कई बार स्पोर्ट्स कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. सोहन की मां का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी कर सोहन की पढ़ाई और खेल का खर्चा निकालती थी.

पढ़ें: हरियाणा में बन रहा देश का पहला पैरा स्पोर्ट्स सेंटर, सरकार का लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक-2024

सोहन से यह नहीं देखा गया और वह खुद भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा है. परिवार के साथ किराए पर रहने वाले सोहन का कहना है कि उसका सपना बड़े स्तर का खिलाड़ी बनना है लेकिन गरीबी और संसाधनों की कमी के कारण उनका संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है. कई बार कोशिश करने के बावजूद न तो उसे नौकरी मिली और न ही प्रदेश सरकार की तरफ से कोई आर्थिक दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.