पानीपत: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों में इतना डर बैठ गया है कि बाजारों में ग्राहकों की कमी के चलते सन्नाटा पसर गया है. कोरोना के डर से बाजार में ग्राहक ना होने से दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल के लॉकडाउन की मार ने पानीपत के दुकानदारों के कारोबार को चौपट कर दिया था. एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर ने दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है. अक्सर इन दिनों ग्राहकों से भरा रहने वाला पानीपत का इंसार बाजार सुनसान नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम सिटी में वीकेंड लॉकडाउन का असर: सड़कों पर सन्नाटा, घरों में हुए कैद
ग्राहक ना आने की वजह से दुकानदार परेशान हैं क्योंकि अब तो दुकानदारों को खर्चे निकालना भी मुश्किल होता जा रहा है. बता दें कि केवल जरूरतमंद लोग ही खरीदारी के लिए आ रहे हैं. इंसार बाजार में दूर-दूर तक भी ग्राहक दिखाई नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें: जानें कैसा रहा हिसार में वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन