पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत में जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. इस जाम की वजह से पुलिस को काफी परेशानी होती है. आय दिन लोग जाम में फंस जाते हैं. लोग अपने काम काज के लिए भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं. लोगों को जाम से निजाते दिलाने के लिए पुलिस भी एक्शन में आ गई है.
विज की कार्रवाई के बाद एक्शन में पुलिस
पानीपत में हुए गृह मंत्री अनिल विज के एक्शन के बाद से पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. आईजी करनाल ने भी पानीपत का दौरा किया. जिसके बाद से डीएसपी मुख्यालय ने सड़क पर उतर कर जिम्मा संभाल लिया है और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
पानीपत की सड़कों पर डीएसपी
डीएसपी सतीश वत्स खुद पानीपत की सड़कों पर दिखे. पानीपत में जाम की स्थिति न हो इसके लिए डीएसपी अपनी टीम के साथ लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक कर रहे थे. शहर में ई-रिक्शों से अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है, इसके लिए उन्होंने कई लोगों के चालान भी किए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा का एक ऐसा गांव जहां सांप के काटने से नहीं मरता कोई भी इंसान
एक्शन में डीएसपी
यहां मीडिया से बात करते हुए डीएसपी ने कहा कि जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. डीएसपी को सड़क पर देखकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना हो गया. जिन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था वो भी डीएसपी को देखकर वहां से रवाना हो गए.