पानीपत: CIA 3 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार है. जिनकी पहचान जसप्रीत उर्फ प्रदीप पुत्र बाग सिंह निवासी सैनी कॉलोनी पानीपत, आकाश उर्फ मुर्गी पुत्र शुधीर गुप्ता निवासी हरी नगर पानीपत के रुप मे हुई है. आरोपियों से एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश करके जेल मे भेज दिया गया है.
पांच मार्च को बलराज पुत्र ईश्वर चन्द निवासी हरि नगर काबडी कच्चा फाटक नजदीक शिव मन्दिर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सिलाई का काम करता है. दिनांक 04.03.2021 को दिन में करीब 12 बजे उसने अपनी मोटर साइकिल अपने मकान के बाहर गली में लॉक लगाकर खड़ी की थी.
करीब 1 घण्टे बाद वह अपने मकान के बाहर आया तो उसे उसकी मोटर साइकिल गली में नहीं मिली. उसकी मोटर साइकिल को नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है. जिस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.