पानीपत: फोन चोरी कर पेटीएम से 86 हजार रुपये चोरी करने के मामले में सीआईए-वन पुलिस ने मुख्य आरोपी अजीम निवासी सहारपुर (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में पहले ही आरोपी के बड़े भाई नदीम से चोरीशुदा फोन और 15 हजार रुपये बरामद कर चुकी है और उसे जेल भेज दिया गया है.
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सितंबर 2019 मे थाना किला में अरविन्द्र निवासी डाबर कॉलोनी ने शिकायत दी. उसने बताया था कि उसके पास अजीम निवासी गंगो सहारनपुर युपी मजदूरी का काम करता था. 19 अगस्त को वो अजीम को साथ लेकर प्रेम के मकान पर पेंट कराने का काम कर रहा था.
इसी दौरान अजीम उसका मोबाइल फोन चोरी करके वहां से फरार हो गया. अरविन्द्र की शिकायत पर थाना किला में फोन चोरी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी. कुछ दिन बाद अरविन्द्र ने अपने बैंक अकाउंट की पास बुक को अपडेट किया तो पता चला कि उसमें से 86 हजार रुपये गायब थे.
ये भी पढ़ें- कभी बैंकॉक में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग को चलाने वाले गैंगस्टर राजू बसोदी की कहानी
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया मामले में फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी. बीते बुधवार को सीआईए-वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के बड़े भाई नदीम को सेक्टर-18 पानीपत से काबू कर गहनता से पुछताछ की तो उसने बताया कि भाई अजीम ने चोरी किए अरविन्द्र के मोबाइल फोन मे चल रहे पेटीएम अकाउंट से उसके खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे.
ये भी पढे़ं- हरियाणा का ये गैंगस्टर अपनी दहशत फैलाने के लिए 1 या 2 नहीं..मारता है 35-40 गोलियां
इसी के साथ उसने चुराया हुआ फोन भी उसको 5 हजार रुपयें मे बेच दिया था. आरोपी नदीम के कब्जे से चोरीशुदा और 15 हजार रुपये बरामद कर आरोपी नदीम को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया. फिर फरार मुख्य आरोपी अजीम की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और रविवार शाम सीआईए-वन पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अजीम को कुटानी रोड़ पानीपत से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- अपराध की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम हैं हरियाणा के ये गैंगस्टर मामा-भांजे
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया चोरीशुदा नगदी बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपी अजीम को न्यायालय में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. ठेकेदार अरविन्द्र के पास रहते हुए अजीम को अरविन्द्र के पेटीएम ऐप के पिन बारे सारी जानकारी थी. इसी चीज का फायदा उठाते हुए अजीम ने अरविन्द्र के फोन में चल रहे पेटीएम अकाउंट से अपने और अपने भाई के खाते में कुल 86 हजार रुपये ट्रांसफर कर चोरी और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.