पानीपत:पानीपत के समालखा कस्बे में चुनावी रंजिश के कारण प्रवीण पर हमला हुआ. हमला करने वाले नकाब पहने हुए थे. करीब 9 युवकों ने प्रवीण पर बर्फ तोड़ने वाले सुए और हथियारों से हमला किया. घायल युवक को पीजीआई में भर्ती किया गया है.
कब हुआ हमला ?:पुलिस के अनुसार घायल प्रवीण ने एक शिकायत दी है. इस शिकायत में उसने बताया है कि वह गांव नामुंडा का रहने वाला है.तीन दिन पहले अपने दोस्त गौरव के साथ वो समालखा कस्बे में किसी काम से गया था. काम करने के बाद वो वापस आ रहा था.रास्ते में समालखा में एक जगह पानी पीने के लिए वो रूका था. तभी बाइक पर सवार होकर करीब नौ लोग उसके पास आए. आते ही उन लोगों ने धारदार चाकू, बर्फ तोड़ने वाले सुए और हथियारों से उस पर हमला बोल दिया. हमले के दौरान जान से मारने की बात उन लोगों ने कही.
क्यों हुआ हमला ?: प्रवीण के भाई अशोक के अनुसार कुछ दिन पहले गांव में सरपंच का चुनाव था. इस दौरान आरोपियों ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली थी. उसमें उन्होंने एक व्यक्ति को सरपंच पद का भावी उम्मीदवार बताया था. इस पोस्ट पर प्रवीण ने टिप्पणी कर दी थी. इसके कारण आरोपी प्रवीण से नाराज हो गए थे और रंजिश रखने लगे थे.
पुलिस का बयान : पुलिस चौकी इंचार्ज हरनारायण के अनुसार आरोपियों में करीब 9 लोग हैं. इनमें से तीन हमला करते समय नकाब पहने हुए थे. जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. हमले का वीडियो बाजार में लगे सीसीटीवी से निकाला गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घायल युवक को गंभीर हालत में पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया था. हमले के बाद से प्रवीण की हालत गंभीर थी. वह बयान देने की स्थिति में नहीं था. अब बयान लिए गए हैं. इनके आधार पर आरोपी युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में पूर्व सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या, चुनावी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम