पानीपत: जिले में मजदूरों के साथ लूट का मामला सामने आया है. बता दें कि चंदौली गांव के पास स्थित जेपी हेचरी में काम करने वाले 4 मजदूर राहुल, गुड्डू ,महेश और नैना रात करीब 8:30 बजे हैचरी से सब्जी लेने के लिए बाजार निकले थे.
मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाशों ने 3 मजदूरों से मोबाइल और पैसे छीन लिए. चौथे मजदूर से जब वह मोबाइल और पैसे छीनने लगे तो उसने विरोध कर दिया. चौथे मजदूर ने एक बदमाश को पकड़ लिया. साथी मजदूर को संघर्ष करता देख बाकी 3 मजदूरों में भी हिम्मत आ गई. चारों मजदूरों ने बदमाशों से संघर्ष करना शुरू कर दिया.
मजदूर और बदमाशों में संघर्ष के दौरान बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और 2 मजदूरों पर हमला कर दिया.अचानक हुए चाकू से हमले में 2 मजदूर घायल हो गए. बदमाशों ने मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन अन्य 2 मजदूरों ने बदमाशों की बाइक की चाबी निकाल ली. जिसकी वजह से बदमाश बाइक को छोड़कर भाग गए.घायल मजदूरों का पानीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: हिसारः 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, मंडी जाने से पहले ये जान लें किसान
मजदूरों का कहना है कि उन्होंने मौके पर एक बदमाश को पकड़ लिया था. लेकिन वह किसी तरह छूट कर भागने में कामयाब हो गया. मामले की सूचना सेक्टर-6 पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: महम में हुई किसान महापंचायत में पहुंचे टिकैत, 26 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान