ETV Bharat / state

पानीपत सीटी थाने में तैनात महिला पुलिस कर्मी की बहाली पर आया नया मोड़

अनिल विज द्वारा महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने वाले मामले में नया मोड़ आया है. महिला पुलिस कर्मी ने थाने में गैर हाजिरी का कारण थाने में शौचालय का नहीं होना बताया था, लेकिन जो बात सामने आई है उससे पता चला है कि महिला पुलिस कर्मी की दलील सही नहीं थी.

panipat mahila police karmi suspension by anil vij update
महिला पुलिस कर्मी की बहाली
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:58 PM IST

पानीपत: हाल ही में सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने एक महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड का कारण महिला का ड्यूटी पर नहीं होना था. बाद में महिला पुलिसकर्मी ने अनिल विज को चिट्ठी लिखकर थाने से गैरहाजिर रहने का कारण बताया था. पत्र में महिला पुलिसकर्मी ने लिखा था कि पुलिस स्टेशन में महिला शौचालय नही था. जिसके बाद विज ने महिला पुलिसकर्मी के सस्पेंशन ऑर्डर वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया था.

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अधीक्षक थाना एसएचओ राजवीर ने शौचालय न होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. सिटी थाने एसएचओ राजबीर ने बताया कि अनिल विज 1 घंटा 35 मिनट थाने में रहे थे और इतने समय तक निर्मला थाने में मौजूद नहीं थी और यहां तक कि इससे पहले भी वह मौजूद नहीं थी.

देखें वीडियो

एसएचओ ने कहा कि थाने में दो महिला शौचालय है और इस बात की पुष्टि सिटी थाने की 2 महिला पुलिसकर्मी ने भी की है. जब हमारे ईटीवी की टीम इस बात की पड़ताल करने पहुंची तो पता चला कि उस पुलिस थाने में दो महिला शौचालय थे. वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि न्यूज़ लगने पर हमें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था. तो हमने इस न्यूज पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से पांच बिंदुओं में पूछा और पुलिस अधीक्षक ने हमें जानकारी दी.

ये भी जाने- नई साल के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी, हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई: ADGP

उन्होंने कहा कि महिला पर इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी. अब देखने वाली बात ये है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा बोले गए झूठ पर महिला आयोग और अनिल विज क्या कार्रवाई करते है.

पानीपत: हाल ही में सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने एक महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था. सस्पेंड का कारण महिला का ड्यूटी पर नहीं होना था. बाद में महिला पुलिसकर्मी ने अनिल विज को चिट्ठी लिखकर थाने से गैरहाजिर रहने का कारण बताया था. पत्र में महिला पुलिसकर्मी ने लिखा था कि पुलिस स्टेशन में महिला शौचालय नही था. जिसके बाद विज ने महिला पुलिसकर्मी के सस्पेंशन ऑर्डर वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया था.

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस अधीक्षक थाना एसएचओ राजवीर ने शौचालय न होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. सिटी थाने एसएचओ राजबीर ने बताया कि अनिल विज 1 घंटा 35 मिनट थाने में रहे थे और इतने समय तक निर्मला थाने में मौजूद नहीं थी और यहां तक कि इससे पहले भी वह मौजूद नहीं थी.

देखें वीडियो

एसएचओ ने कहा कि थाने में दो महिला शौचालय है और इस बात की पुष्टि सिटी थाने की 2 महिला पुलिसकर्मी ने भी की है. जब हमारे ईटीवी की टीम इस बात की पड़ताल करने पहुंची तो पता चला कि उस पुलिस थाने में दो महिला शौचालय थे. वहीं महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि न्यूज़ लगने पर हमें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था. तो हमने इस न्यूज पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से पांच बिंदुओं में पूछा और पुलिस अधीक्षक ने हमें जानकारी दी.

ये भी जाने- नई साल के जश्न को लेकर पुलिस चौकन्नी, हुड़दंग किया तो होगी कार्रवाई: ADGP

उन्होंने कहा कि महिला पर इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी. अब देखने वाली बात ये है कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा बोले गए झूठ पर महिला आयोग और अनिल विज क्या कार्रवाई करते है.

Intro:एंकर -पानीपत की सब इंस्पेक्टर महिला कर्मचारी निर्मला गैर हाजिरी पर अनिल विज गृह मंत्री द्वारा सस्पेंशन के बाद दोबारा से बहाल हुई लेकिन सब इंस्पेक्टर केेेे लिखे हुए पत्र व न्यूज़ पर महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से पूरीीजानकारी मांगी तो एक नया मोड़ सामने आया और महिला केे द्वारालिखे हुए पत्र को गलत ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की बात हो रही है बता दे की महिला ने र होने की बात महिला थाने में सिटी थाने में महिला टॉयलेट में होने की बात कही थी वही उसकी सभी बातें पुलिस अधीक्षक थाना एसएचओ ने सिरे से खारिज कर दीीया है ।

Body:वीओ - गृह मंत्री अनिल विज की रेड के दौरान हुई सस्पैंड महिला सब इस्पेक्टर निर्मला ने अनुपस्थिति का कारण महिला टॉयलेट में नहीं होना बताया था महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने तो इस मामले में संज्ञान लेते हुए महिला पर कड़ी कार्यवही की बात कही हैं। थाने में हकीकत जानने पहुंचे वहा पहले से ही 2 महिला शौचालय थे। जिसकी पुष्टि एस अच् ओ व् 2 महिला कर्मचारियों ने की। और यदि पहले से ही 2 महिला शौचालय है तो निर्मला को यह कहने की क्या जरूरत पड़ी कि थाने में महिला टॉयलेट नहीं हैं।
वीओ - सिटी थाने एस अच् ओ राजबीर से बात हुई उन्होंने कहा कि 1 घंटा 35 मिनट थाने में रहे थे अनिल विज इस बीच तक निर्मला यहां मौजूद नहीं थी और यहां तक भी कहा उससे पहले भी निर्मला मौजूद नहीं थी। जो निर्मला ने कहा किस आधार पर कहा यह उसका अपना व्यक्तिगत मामला हैं। लेकिन यहां महिला शौचालय हैं और इसकी पुष्टि सिटी थाने की 2 महिला कर्मचारियों ने भी की
वीओ -उधर महिला आयोग की चैरपर्सन प्रीति भारद्वाज ने कहा कि न्यूज़ लगने पर हमें इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था तो हमने इस न्यूज़ पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से पांच बिंदुओं में पूछा और पुलिस अधीक्षक ने हमें जानकारी दी और जो भी इस पर उचित कार्रवाई होगी
वीओ -सब इंस्पेक्टर निर्मला से बात हुई तो वह छुट्टी लेकर जा चुकी थी।

Conclusion:बाइट - राजवीर एसएचओ सिटी थाना
बाइट - योगिता व सुमन महिला पुलिस कर्मचारी सिटी थाना
वाइट प्रीति भारद्वाज महिला आयोग चेयरपर्सन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.