ETV Bharat / state

पानीपत श्रम विभाग का छापा, पिटलूम फैक्ट्री से आजाद कराए पांच बंधुआ मजदूर - panipat labour department

पानीपत श्रम विभाग ने एक फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को छुड़वाया है. छुड़वाए गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. ये कार्रवाई डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर हुई है.

पानीपत श्रम विभाग बंधुआ मजदूर
पानीपत श्रम विभाग बंधुआ मजदूर
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:00 PM IST

पानीपत: गुरुवार को पानीपत में पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवा लिया गया है. ये कार्रवाई डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर की गई है. श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सनोली रोड धूप सिंह नगर स्थित पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया है.

श्रम विभाग द्वारा मुक्त करवाए गए सभी पांच मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले हैं. श्रमिक संगठन के संयोजक पीपी कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) को डीसी सुमेधा कटारिया को लिखित शिकायत देकर इन बंधुआ मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने की मांग की थी.

पानीपत श्रम विभाग का छापा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

उन्होंने बताया कि इसी शिकायत में आरोप लगाया था कि जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिमी बंगाल) के मूल निवासी पांच मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के अंदर बने क्वार्टरों में रखा हुआ है. इन मजदूरों को डरा-धमका कर इनसे जबरन रोजाना 16-16 घंटे बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है.

पीपी कपुर ने अपनी शिकायत में लिखा कि इन मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भी जाने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने बताया कि रिहा कराए गए मजदूरों में पजीरूदीन पुत्र मनीरूदीन, महाआलम पुत्र कटलू रहमान, नौशाद पुत्र जामीर, नूर इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद और हाशिम पुत्र तसलीम शामिल हैं.

पानीपत: गुरुवार को पानीपत में पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवा लिया गया है. ये कार्रवाई डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर की गई है. श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सनोली रोड धूप सिंह नगर स्थित पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया है.

श्रम विभाग द्वारा मुक्त करवाए गए सभी पांच मजदूर पश्चिम बंगाल के जिला उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले हैं. श्रमिक संगठन के संयोजक पीपी कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) को डीसी सुमेधा कटारिया को लिखित शिकायत देकर इन बंधुआ मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने की मांग की थी.

पानीपत श्रम विभाग का छापा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में गार्ड को बंधक बना डेढ़ लाख की डकैती, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

उन्होंने बताया कि इसी शिकायत में आरोप लगाया था कि जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिमी बंगाल) के मूल निवासी पांच मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के अंदर बने क्वार्टरों में रखा हुआ है. इन मजदूरों को डरा-धमका कर इनसे जबरन रोजाना 16-16 घंटे बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है.

पीपी कपुर ने अपनी शिकायत में लिखा कि इन मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भी जाने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने बताया कि रिहा कराए गए मजदूरों में पजीरूदीन पुत्र मनीरूदीन, महाआलम पुत्र कटलू रहमान, नौशाद पुत्र जामीर, नूर इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद और हाशिम पुत्र तसलीम शामिल हैं.

Intro:


एंकर बाइट -----डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सनोल्ी रोड धूप सिंह नगर पर पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त करा दिया। मुक्त कराए गए पांचों मजदूर पश्चिमी बंगाल के जिला उतर दिनाजपुर के मूल निवासी हैं।
श्रमिक संगठन इफटू संयोजक पीपी कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 दिसम्बर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) को डीसी सुमेधा कटारिया को लिखित शिकायत देकर इन बंधुआ मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने की मांग की थी। इसी शिकायत में आरोप लगाया था कि जिला उतर दिनाजपुर (पश्चिमी बंगाल) के मूल निवासी पांच मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के अन्दर बने क्वार्टरों में रखा हुआ है। इन मजदूरों को डरा-धमका कर इनसे जबरन रोजाना 16-16 घंटे बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है। इन मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भी जाने नहीं दिया जा रहा। रिहा कराए गए मजदूरों में पजीरूदीन पुत्र मनीरूदीन, महाआलम पुत्र कटलू रहमान, नौशाद पुत्र जामीर, नूर इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद व हाशिम पुत्र तसलीम शामिल हैं।

बाइट --पीपी कपूर Body:


एंकर बाइट -----डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सनोल्ी रोड धूप सिंह नगर पर पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त करा दिया। मुक्त कराए गए पांचों मजदूर पश्चिमी बंगाल के जिला उतर दिनाजपुर के मूल निवासी हैं।
श्रमिक संगठन इफटू संयोजक पीपी कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 दिसम्बर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) को डीसी सुमेधा कटारिया को लिखित शिकायत देकर इन बंधुआ मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने की मांग की थी। इसी शिकायत में आरोप लगाया था कि जिला उतर दिनाजपुर (पश्चिमी बंगाल) के मूल निवासी पांच मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के अन्दर बने क्वार्टरों में रखा हुआ है। इन मजदूरों को डरा-धमका कर इनसे जबरन रोजाना 16-16 घंटे बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है। इन मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भी जाने नहीं दिया जा रहा। रिहा कराए गए मजदूरों में पजीरूदीन पुत्र मनीरूदीन, महाआलम पुत्र कटलू रहमान, नौशाद पुत्र जामीर, नूर इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद व हाशिम पुत्र तसलीम शामिल हैं।

बाइट --पीपी कपूर Conclusion:


एंकर बाइट -----डीसी सुमेधा कटारिया के आदेश पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने छापा मारकर सनोल्ी रोड धूप सिंह नगर पर पिटलूम फैक्ट्री से पांच बंधुआ मजदूरों को मुक्त करा दिया। मुक्त कराए गए पांचों मजदूर पश्चिमी बंगाल के जिला उतर दिनाजपुर के मूल निवासी हैं।
श्रमिक संगठन इफटू संयोजक पीपी कपूर ने बताया कि उन्होंने 10 दिसम्बर (अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस) को डीसी सुमेधा कटारिया को लिखित शिकायत देकर इन बंधुआ मजदूरों को तत्काल मुक्त कराने की मांग की थी। इसी शिकायत में आरोप लगाया था कि जिला उतर दिनाजपुर (पश्चिमी बंगाल) के मूल निवासी पांच मजदूरों को फैक्ट्री मालिक ने फैक्ट्री के अन्दर बने क्वार्टरों में रखा हुआ है। इन मजदूरों को डरा-धमका कर इनसे जबरन रोजाना 16-16 घंटे बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है। इन मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर भी जाने नहीं दिया जा रहा। रिहा कराए गए मजदूरों में पजीरूदीन पुत्र मनीरूदीन, महाआलम पुत्र कटलू रहमान, नौशाद पुत्र जामीर, नूर इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद व हाशिम पुत्र तसलीम शामिल हैं।

बाइट --पीपी कपूर 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.