पानीपत: पानीपत के राजनगर में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबित बुधवार देर रात राजनगर निवासी विनोद कुमार ने घर पर ही चाकू मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक महिला के बेटे विकास ने पुलिस को दी शिकायत ने बताया कि वो दो भाई और एक बहन हैं. बहन की शादी हो चुकी है और वो दोनों अविवाहित हैं.
ये भी पढ़िए: हनीप्रीत के पूर्व पति को मिली जान से मारने की धमकी, विश्वास गुप्ता ने राम रहीम पर लगाया आरोप
विकास ने बताया कि उसके पिता को शराब पीने की आदत है और वो उसकी मम्मी के चरित्र पर शक करते थे. इसी के चलते दोनों के बीच में लड़ाई झगड़ा होता रहता था और बुधवार जब वो अपनी बहन के साथ बाजार सामान लेने गया था तो इस दौरान उसके पिता ने उसकी मां को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
बेडरूम में शव छोड़कर भागा पति
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति बेडरूम में खून से लथपथ शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. जिसके बाद 8 मार्ला कॉलोनी से आरोपी पति को काबू कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़िए: करनाल में व्यापारी से दिन-दहाड़े साढ़े तीन लाख रुपये की लूट