ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला: पानीपत कोर्ट ने दोषी को सुनाई 5 साल कैद की सजा - पानीपत कोर्ट

पानीपत कोर्ट ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने और उसकी मां पर चाकू से हमला करने के मामले में दोषी व्यक्ति को 5 साल कैद (5 years imprisonment for molesting a teenager) और 40 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

Panipat court order 5 years imprisonment for molesting a teenager decision of Panipat court
पानीपत कोर्ट ने छेड़छाड़ के दोषी को सुनाई 5 वर्ष की कैद, घर में घुसकर की थी वारदात, मां पर किया था चाकू से हमला
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:20 PM IST

पानीपत: घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने और उसकी मां पर चाकू से हमला करने के दोषी को कोर्ट (Panipat court order) ने 5 वर्ष की कैद और 40 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. ASJ सुखप्रीत सिंह की पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को यह सजा सुनाई. कोर्ट ने (decision of Panipat court) अपने आदेश में कहा कि अगर दोषी जुर्माना नहीं देता है तो उसे 1 साल अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी.

पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को पॉस्को एक्ट व IPC की धारा 455 में 5-5 साल की कैद व 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. वहीं IPC 323 में 6 माह की सजा सुनाई है. IPC की धारा 506 में 1 साल की सजा सुनाई है.

इस मामले में हुई सजा: सदर थाना पुलिस को 23 जुलाई 2017 को एक महिला ने शिकायत दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि वह थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. घटना के दिन वह शाम को करीब 6:30 बजे अपनी तीनों बेटियों के साथ घर पर थी. उस दौरान उसका पति काम पर गया हुआ था. पड़ोस में रहने वाला विनोद हाथ में चाकू लेकर गलत नीयत से उनके घर में घुस गया. उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब मां आरोपी से बेटी को छुड़वाने आई तो विनोद ने चाकू से उसे मारने की कोशिश की. इस दौरान विनोद ने लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए थे.

पढ़ें: रेवाड़ी में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा

पंचायत के दबाव से बयान से पलटी महिला: पुलिस के अनुसार 2014 में पीड़ित महिला का पड़ोसी विनोद गलत नीयत से उनके घर में घुस गया था. जिसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. इस बारे में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था. बिरादरी की पंचायत के कहने पर महिला ने कोर्ट में अपने बयान गिरा दिए थे. इस पर कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया था.

पढ़ें: रोहतक जिला कोर्ट ने 3 साल पहले पत्नी की हत्या करने वाले पति को सुनाई उम्रकैद की सजा

पानीपत: घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने और उसकी मां पर चाकू से हमला करने के दोषी को कोर्ट (Panipat court order) ने 5 वर्ष की कैद और 40 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. ASJ सुखप्रीत सिंह की पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को यह सजा सुनाई. कोर्ट ने (decision of Panipat court) अपने आदेश में कहा कि अगर दोषी जुर्माना नहीं देता है तो उसे 1 साल अतिरिक्त कैद की सजा भुगतनी होगी.

पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी को पॉस्को एक्ट व IPC की धारा 455 में 5-5 साल की कैद व 20-20 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. वहीं IPC 323 में 6 माह की सजा सुनाई है. IPC की धारा 506 में 1 साल की सजा सुनाई है.

इस मामले में हुई सजा: सदर थाना पुलिस को 23 जुलाई 2017 को एक महिला ने शिकायत दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि वह थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है. घटना के दिन वह शाम को करीब 6:30 बजे अपनी तीनों बेटियों के साथ घर पर थी. उस दौरान उसका पति काम पर गया हुआ था. पड़ोस में रहने वाला विनोद हाथ में चाकू लेकर गलत नीयत से उनके घर में घुस गया. उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब मां आरोपी से बेटी को छुड़वाने आई तो विनोद ने चाकू से उसे मारने की कोशिश की. इस दौरान विनोद ने लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए थे.

पढ़ें: रेवाड़ी में युवती की हत्या कर शव खेत में फेंका, पहचान छुपाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा

पंचायत के दबाव से बयान से पलटी महिला: पुलिस के अनुसार 2014 में पीड़ित महिला का पड़ोसी विनोद गलत नीयत से उनके घर में घुस गया था. जिसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी. इस बारे में उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया था. बिरादरी की पंचायत के कहने पर महिला ने कोर्ट में अपने बयान गिरा दिए थे. इस पर कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया था.

पढ़ें: रोहतक जिला कोर्ट ने 3 साल पहले पत्नी की हत्या करने वाले पति को सुनाई उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.