पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया (Murder In Panipat) है. हत्या का आरोप मृतक महिला के पति और सौतेले बेटे पर लगा है. आरोपी पति और बेटे पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर महिला को जहर दे दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद महिला को एक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि आरोपी पति की मृतका की बड़ी बहन से भी शादी हुई थी.
मृतक महिला के मायके वालों ने पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि दो दिन पहले ही मृतका निर्मल अपने मायके आई थी. इस दौरान उसने अपने परिवार वालों से बताया था कि उसका पति उसे मारना चाहता है. मायके वालों की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और बेटे के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. महिला के शव का आज पोस्टमार्टम होना है.
मामला पानीपत के इसराना थाने का है. पुलिस को दी शिकायत में शिवकुमार ने बताया कि वह नन्हेड़ा गांव का रहने वाला है. उसके ताऊ की लड़की निर्मल की बलाना गांव में जयभगवान के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से दपंति को दो बेटे है. निर्मल के माता-पिता की मौत हो चुकी है. शिवकुमार ने बताया कि उसका जीजा जयभगवान व उसका परिवार शुरु से ही उसकी बहन को ससुराल में परेशान करते थे. जयभगवान अक्सर निर्मल के साथ मारपीट करता रहता था.
शिवकुमार का कहना है कि जयभगवान के एक अन्य महिला के साथ नाजायज संबंध हैं. इन संबंधों का निर्मल अक्सर विरोध करती थी. इस वजह से पहले जयभगवान और फिर ससुराल के अन्य सदस्य अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. इन बातों को लेकर अनेकों बार पंचायत भी हुई. पंचायत में जयभगवान ने गलती मान कर मौजिज लोगों के सामने माफी मांग लेता था. इसके बाद सभी बड़े-बुजुर्गों के कहने पर निर्मल को ससुराल वापिस भेज देते थे.
दो दिन पहले निर्मल मायके आई हुई थी. इस दौरान उसने परिवार के सदस्यों को बताया था कि जयभगवान और मुकेश उसे मारना चाहते हैं. यह भी बताया था कि विनोद और जितेंद्र उनको समझाते हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों उसे मारना चाहते हैं. मगर मायका पक्ष ने हर बार की तरह इस बार भी निर्मल को समझाकर वापिस ससुराल भेज दिया. दस मार्च की शाम मुकेश का फोन आया कि निर्मल खानपुर पीजीआई में एडमिट है. बाद में मायके पक्ष को पता चला कि निर्मल एनसी मेडिकल कॉलेज में एडमिट है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के बड़शाम में हर्ष फायरिंग में अपराधी की मौत, कैमरे में कैद हुई घटना
परिजन जब वहां पहुंचे तो पता लगा कि निर्मल की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने पता करने पर पता लगा कि निर्मल की जहर की वजह से मौत हुई है. मायके पक्ष ने शक जताया है कि आरोपी ससुराल पक्ष ने ही निर्मल को जहर पिलाया है जिससे उसकी मौत हो गई है. जयभगवान ने पहले भी कई बार निर्मल को जान से मारने की कोशिश की थी. जयभगवान ने अपनी शराब के लिये निर्मल के सभी आभूषण भी बेच दिए थे. इतना ही नहीं नन्हेड़ा गांव में जो निर्मल के हिस्से का प्लाट था उसे भी बेच चुका है.
बड़ी बहन का बेटा है आरोपी मुकेश
शिवकुमार ने बताया कि निर्मल की बड़ी की बहन की शादी जयभगवान के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटियां और एक बेटा मुकेश है. कुछ समय बाद बड़ी बहन की मौत हो गई थी. तीनों बच्चों की परवरिश को देखते हुए परिजनों ने छोटी बहन निर्मल की शादी भी जयभगवान से कर दी थी. शादी के बाद से निर्मल को दो बेटे पैदा हुए थे. मगर बड़ी बहन के तीनों बच्चों के साथ निर्मल ने कभी भेदभाव नहीं किया. उन्हें भी अपने ही बच्चों की तरह पाला और प्यार किया. मगर बड़ी बहन का बेटा मुकेश अपने पिता जयभगवान के कहे अनुसार अपनी ही मां सामान मौसी को तंग करने लगा. आलम ये हुआ कि वह अपने पिता के कहने पर इस हत्या में भी शामिल हुआ. पुलिस ने जयभगवान और मुकेश के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP