पानीपत: सीआईए वन पुलिस ने संजय चौक के पास फलों की रहेड़ी लगाने वाले राजू (उम्र- 55 वर्ष) का अपहरण कर हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआईए वन पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को मंगलवार देर शाम स्काई लार्क के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से काबू करने में सफलता हासिल की. आरोपियों की पहचान सुशील निवासी बुरैन जींद और मंजीत निवासी गंगाना सोनीपत के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में दो दोस्तों ने की आत्महत्या, कारणों का नहीं हो पाया खुलासा, सोनीपत के रहने वाले थे दोनों युवक
वहीं, इस मामले में सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि, पुलिस को 15 अगस्त को रोहतक गोहाना बाईपास पर रजवाहे की पटरी किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा होने बारे में गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया था. शिनाखत करवाने पर शव की पहचान किला मोहल्ला के रहने वाले राजू के रूप में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत दर्ज करके आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे.
सीआईए वन की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल कर छुपकर रह रहे थे. आखिरकार, सीआईए वन टीम को मंगलवार देर शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूछताछ में दोनों आरोपियों की राजू का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.
ये भी पढ़ें: दोस्ती के लिए 'खून' का खून, दोस्त की पिटाई से नाराज युवक ने अपने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ है कि दोनों की पिछले 4-5 साल से दोस्ती है और संजय चौक के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे टैक्सी स्टैंड पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं. 14 अगस्त को वह दोनों टैक्सी स्टेंड पर अपनी वैगनआर गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. तभी ठेके के पास फलों की रेहड़ी लगाने वाला राजू भी वहां पर आ गया और उनके साथ गाड़ी में बैठ कर पीने लगा.
राजू पहले भी उनके पास आकर शराब पी लेता था. इस बात से वह राजू से गुस्सा करने लगे थे. वहां से दोनों आरोपी योजना बनाकर गोहाना बाईपास नहर पर शराब पिलाने की बात कहकर राजू को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए. नहर पर तीनों ने बैठकर शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों आरोपियों ने राजू के साथ झगड़ा कर गाड़ी से डंडा निकालकर बारी-बारी राजू पर वार किये. राजू की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी शव को वहीं छोड़कर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गए थे. पुलिस टीम आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
थाना चांदनी बाग में राजू के बेटे सतीश ने शिकायत में बताया था कि वह संजय चौक के पास फलों की रेहड़ी लगाता है. रेहड़ी पर उसके पिता राजू भी रहते थे. 14 अगस्त को दोपहर करीब 2:30 बजे उसके पिता को संजय चौक के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किंग से मंजीत अपने एक दोस्त के साथ गाड़ी में बैठाकर ले गया था. आरोपी उसके पिता को अपहरण कर ले गए थे. शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कल लिया गया है. अब उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. - इंस्पेक्टर दीपक, सीआईए वन प्रभारी