ETV Bharat / state

एशिया की सबसे बड़ी कंबल मार्केट पड़ी 'ठंडी', देखें रिपोर्ट - भारत में कंबल के बाजार

इन दिनों पानीपत की कंबल मार्केट अपनी पहचान बचाने की जद्दोजहद में है. एक समय था कि पानीपत की कंबल मार्केट पूरे एशिया में जानी जाती थी, लेकिन इन दिनों आर्थिक मंदी के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.

panipat blanket market
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 10:19 PM IST

पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है, यहां की मार्केट चीन को पछाड़कर लगातार आगे बनी हुई है. यहां के कंबल रंग बिंरगे कंबल देश विदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं. दुनिया को जाड़े से बचाने वाली मार्केट आज खुद ही ठिठुरती और सिकुड़ती नजर आ रही है.

सूने पानीपत के कंबल बाजार

इन कारखानों में हर दिन बड़ी संख्या रंग बिरंगे कंबल तैयार होते हैं. एक समय था कि बाजार की ये गलियां लोगों से खचाखच भरी रहती थीं लेकिन आज ये बाजार सूने पड़े हैं. दुकानों पर रंग बिंरगे कंबल तो सजे हैं लेकिन खरीदार नजर नहीं आ रहे हैं.

ठंड से औरों को बचाने वाली पानीपत की कंबल मार्केट खुद सिकुड़ती जा रही है, देखें रिपोर्ट

कंबल मार्केट में सन्नाटा

एशिया की सबसे बड़ी मंडी पानीपत की कंबल मार्केट में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. देश में चल रही मंदी का असर इस मार्केट पर भी पड़ा है, जिससे व्यापारी काफी परेशान हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि देश के कंबल व्यापारी इन दिनों पानीपत में आने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढे़ं:-HC से दुष्यंत चौटाला को बड़ी राहत, डिप्टी सीएम की शपथ दिलाने वाली याचिका खारिज

बाजार में मंदी के कारण

इन दिनों बाजार में चल रही मंदी का कारण कश्मीर में धारा 370 का हटना, और देश के कई हिस्सो में आई प्राकृतिक आपदा भी माना जा रहा है. हर समय अपने आप को विदेशों में भी सर्वोच्च सिद्ध करती आ रही इस मार्केट की ओर फिलहाल सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अगर ऐसी रहा तो एक दिन कहीं ये मार्केट भी किस्सा न बन जाए.

पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है, यहां की मार्केट चीन को पछाड़कर लगातार आगे बनी हुई है. यहां के कंबल रंग बिंरगे कंबल देश विदेश में अपनी अलग पहचान रखते हैं. दुनिया को जाड़े से बचाने वाली मार्केट आज खुद ही ठिठुरती और सिकुड़ती नजर आ रही है.

सूने पानीपत के कंबल बाजार

इन कारखानों में हर दिन बड़ी संख्या रंग बिरंगे कंबल तैयार होते हैं. एक समय था कि बाजार की ये गलियां लोगों से खचाखच भरी रहती थीं लेकिन आज ये बाजार सूने पड़े हैं. दुकानों पर रंग बिंरगे कंबल तो सजे हैं लेकिन खरीदार नजर नहीं आ रहे हैं.

ठंड से औरों को बचाने वाली पानीपत की कंबल मार्केट खुद सिकुड़ती जा रही है, देखें रिपोर्ट

कंबल मार्केट में सन्नाटा

एशिया की सबसे बड़ी मंडी पानीपत की कंबल मार्केट में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. देश में चल रही मंदी का असर इस मार्केट पर भी पड़ा है, जिससे व्यापारी काफी परेशान हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि देश के कंबल व्यापारी इन दिनों पानीपत में आने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढे़ं:-HC से दुष्यंत चौटाला को बड़ी राहत, डिप्टी सीएम की शपथ दिलाने वाली याचिका खारिज

बाजार में मंदी के कारण

इन दिनों बाजार में चल रही मंदी का कारण कश्मीर में धारा 370 का हटना, और देश के कई हिस्सो में आई प्राकृतिक आपदा भी माना जा रहा है. हर समय अपने आप को विदेशों में भी सर्वोच्च सिद्ध करती आ रही इस मार्केट की ओर फिलहाल सरकार का कोई ध्यान नहीं है. अगर ऐसी रहा तो एक दिन कहीं ये मार्केट भी किस्सा न बन जाए.

Intro:
एंकर -एशिया की सबसे बडी कम्बल मार्किट इन दिनों सुनी सुनी नजर आ रही
है। व्यापारियों की माने तो अब तक इन लोगो को अरबो रुपयों का नुक्सान
हो चूका है. अक्सर त्योहारों के जिन दिनों में पानीपत की जिस कम्बल
मार्किट में खासी रौनक रहती थी। देश भर के वयापारी जहा से कम्बल खरीद
कर ले जाते थे। अबकी बार इस मार्किट को कोई खरीदार नही मिल रहा ,यह के
व्यपारियो ने इन सब के लिए जीएसटी व् महंगाई की मार जिम्मेवार है। जंहा चाइना
को मात दे रही पानीपत की औद्योगिक नगरी लेकिन ग्राहकों की बदौलत परेसान।

Body:वीओ - पानीपत की औद्योगिक नगरी विश्व में अपनी अलग पहचा रखती है ,जंहा चाइना को
पछाड़ते हुए हिन्दुस्तान लगातार अग्रसर है वंही आजकल व्यापारी परेशान है , एशिया की
सबसे बड़ी मंडी पानीपत की कंबल मार्किट में इन दिनों पसरा हे स्नाटा जंहा बड़े व्यापारी खुश
वंही छोटे उद्योगपति मंदे की चपेट में है पानीपत कम्बल मार्किट को अपनी
मंदी की चपेट लिया ,कश्मीर से लेकर कन्यकुमारी तक के कम्बल व्यापारी
इन दिनों पानीपत में डेरा जमा लेते थे और यहॉ करोड़ो रूपये का कम्बल लेके
जाते है। लेकिन अबकी बार कश्मीर के हालात ऐसे बिगड़े की कोई भी व्यापारी
पानीपत में आने को तैयार नही है। जिसके कारण पानीपत मण्डियो में पड़ा
करोड़ो का माल व्यापारियों के इंतजार में खाक छान रहा है। मंडी में मार
का बड़ा कारण मौसम और बिहार में आयी बाढ़ भी माना जा रहा है। इसी के चलते
व्यापारी चिंताग्रस्त है। और त्योहारों इस सीजन में भी मार्किट में
सन्नाटा पसरा है


Conclusion:बाईट -अशोक नारंग ,शाल एशोशिएशन प्रधान
बाईट - मदन ,तिलक ,मिंक कंबल निर्माता
बाईट -- श्याम ,राजेंद्र जैन , व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.