पानीपत: कोरोना महामारी की वजह से इस बार राज्य स्तरीय बाल महोत्सव ऑनलाइन मनाया जाएगा, जिसके चलते जिला प्रसाशन द्वारा पानीपत के सभी ब्लॉकों में बच्चो को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें हिस्सा ले सके.
ऑनलाइन बाल महोत्सव का उद्देश्य बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकलना है. शुक्रवार को जिला बाल भवन की टीम पानीपत के बापौली ब्लॉक में पहुंची और स्कूलों में जाकर बच्चों और अध्यापकों को ऑन लाइन वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए: आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
बता दें कि पानीपत उपायुक्त द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए सभी ब्लाकों में जिला बाल भवन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि पानीपत से ज्यादा से ज्यादा बच्चे ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सके.