ETV Bharat / state

पानीपत के 'स्पेशल 11' बने गरीबों के मसीहा, कर चुके 20 हजार से ज्यादा लोगों की मदद

पानीपत के 11 दोस्त गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं. इस दोस्तों ने मिलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था बनाई है. जिसके तहत ये सभी गरीब लोगों का फ्री में इलाज करते हैं.

adarsh ek vishwas welfare society
adarsh ek vishwas welfare society
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 12:47 PM IST

पानीपत के 11 दोस्तों ने मिलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था बनाई है. इसके तहत सभी 11 दोस्त फ्री में गरीबों इलाज और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. पानीपत में 11 दोस्तों की ये टीम अब तक 20 हजार से ज्यादा बीमार लोगों का फ्री इलाज करवा चुकी है. आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी संस्था के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि वो और उनके 11 दोस्त फार्मा कंपनी में काम करते हैं.

बच्चे के इलाज से हुई शुरुआत: नवीन मुंजाल ने बताया कि वो सभी दोस्त साल 2018 में क्रिकेट मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें एक बच्चा मिला, जो ठंड से कांप रहा था. बच्चे से बातचीत करने के बाद पता चला कि उसके परिजनों के पास बच्चे के इलाज के पैसे नहीं हैं. परिजनों से पूछने पर पता चला कि वो उसके इलाज की जगह झाड़-फूंक करवा रहे हैं. तब सभी दोस्तों ने मिलकर उस बच्चे का इलाज करवाना शुरू किया.

adarsh ek vishwas welfare society
पानीपत के 'स्पेशल 11' बने गरीबों के मसीहा

गरीबों को दिया जा रहा फ्री इलाज: उस दिन से ही उन्होंने ठान लिया कि वो ऐसे लोगों की सहायता करेंगे जो गरीबी के चलते इलाज नहीं करवा सकते. इसके बाद सभी दोस्तों में मिलकर अपनी टीम का नाम फार्मा-11 रख दिया. अभी डेढ़ साल पहले ही उन्होंने इस संस्था के नाम को बदलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी रख लिया है. अभी ये वेलफेयर सोसाइटी भीमगोड़ा मंदिर चौक के पास एक धर्मार्थ डिस्पेंसरी चला रही है.

सरकारी स्कूल को भी लिया गोद: ये डिस्पेंसरी नो प्रॉफिट नो लॉस पर शुरू गई है. डिस्पेंसरी में नेत्र रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ, दमा अस्थमा रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देते हैं. इतना ही नहीं इस सोसाइटी द्वारा 50 टीबी के मरीज भी गोद लिए हुआ है. जिन्हें ठीक होने तक हर महीने प्रोटीन युक्त राशन दिया जाता है. आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी ने आठ मरला स्थित सरकारी स्कूल को भी गोद लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर लगेगी लगाम, DGP ने राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी गोद लिए स्कूल में समय-समय पर बच्चों की मदद करती है. इस सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को जूते, वर्दी व अन्य सामान भेंट किया जाता है. संस्था के 11 सदस्यों के नाम नवीन मुंजाल, अंकित, गौरव, अनिल चराया, डॉक्टर साहिल, अशोक कालड़ा, हिमांश, अनिल मालिक, शरणदीप कलसी, गौरव, तागरा और अजय दुबे है. जो मिलकर गरीबों का फ्री में इलाज करते हैं.

पानीपत के 11 दोस्तों ने मिलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के नाम से एक संस्था बनाई है. इसके तहत सभी 11 दोस्त फ्री में गरीबों इलाज और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. पानीपत में 11 दोस्तों की ये टीम अब तक 20 हजार से ज्यादा बीमार लोगों का फ्री इलाज करवा चुकी है. आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी संस्था के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि वो और उनके 11 दोस्त फार्मा कंपनी में काम करते हैं.

बच्चे के इलाज से हुई शुरुआत: नवीन मुंजाल ने बताया कि वो सभी दोस्त साल 2018 में क्रिकेट मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें एक बच्चा मिला, जो ठंड से कांप रहा था. बच्चे से बातचीत करने के बाद पता चला कि उसके परिजनों के पास बच्चे के इलाज के पैसे नहीं हैं. परिजनों से पूछने पर पता चला कि वो उसके इलाज की जगह झाड़-फूंक करवा रहे हैं. तब सभी दोस्तों ने मिलकर उस बच्चे का इलाज करवाना शुरू किया.

adarsh ek vishwas welfare society
पानीपत के 'स्पेशल 11' बने गरीबों के मसीहा

गरीबों को दिया जा रहा फ्री इलाज: उस दिन से ही उन्होंने ठान लिया कि वो ऐसे लोगों की सहायता करेंगे जो गरीबी के चलते इलाज नहीं करवा सकते. इसके बाद सभी दोस्तों में मिलकर अपनी टीम का नाम फार्मा-11 रख दिया. अभी डेढ़ साल पहले ही उन्होंने इस संस्था के नाम को बदलकर आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी रख लिया है. अभी ये वेलफेयर सोसाइटी भीमगोड़ा मंदिर चौक के पास एक धर्मार्थ डिस्पेंसरी चला रही है.

सरकारी स्कूल को भी लिया गोद: ये डिस्पेंसरी नो प्रॉफिट नो लॉस पर शुरू गई है. डिस्पेंसरी में नेत्र रोग विशेषज्ञ और दंत रोग विशेषज्ञ, दमा अस्थमा रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देते हैं. इतना ही नहीं इस सोसाइटी द्वारा 50 टीबी के मरीज भी गोद लिए हुआ है. जिन्हें ठीक होने तक हर महीने प्रोटीन युक्त राशन दिया जाता है. आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी ने आठ मरला स्थित सरकारी स्कूल को भी गोद लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर लगेगी लगाम, DGP ने राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी गोद लिए स्कूल में समय-समय पर बच्चों की मदद करती है. इस सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को जूते, वर्दी व अन्य सामान भेंट किया जाता है. संस्था के 11 सदस्यों के नाम नवीन मुंजाल, अंकित, गौरव, अनिल चराया, डॉक्टर साहिल, अशोक कालड़ा, हिमांश, अनिल मालिक, शरणदीप कलसी, गौरव, तागरा और अजय दुबे है. जो मिलकर गरीबों का फ्री में इलाज करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.