पानीपत: सड़कों पर ओवरलोडेड वाहन पुलिस की नजरों के सामने हादसों को न्योता देते सरेआम दौड़ते नजर आ रहे हैं. कई बार हादसों के बाद भी पानीपत पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है. आज फिर पानीपत जीटी रोड पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, जीटी रोड पर ओवरलोडेड ट्रैक्टर अपने वजन के कारण पलट गया.
ट्रैक्टर के पलटने के बाद जीटी रोड पर काफी लंबा जाम लग गया. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. वहीं पुलिस के सामने और भी ओवरलोडेड ट्रैक्टर दौड़ते रहे, लेकिन पुलिस ने ऐसे हादसों का सिर्फ इंतजार करती रहती है.
ये भी पढ़ें- तीसरी आंख की नजर में रहेगा साइबर सिटी गुरुग्राम, अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल
औद्योगिक नगरी पानीपत में फैक्ट्री मालिकों द्वारा लगातार खेत में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टरों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. यही कारण है कि कई बार इन ओवरलोडेड ट्रैक्टरों के कारण बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन पानीपत प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.