फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह से ही ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो गया है. इस चरण के तहत किसी भी तरह का निर्माण कार्य तोड़फोड़ से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा, किसी भी तरह की निर्माण सामग्री पर लाने व ले जाने वाले वाहनों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं, bs3 पेट्रोल और bs4 डीजल की गाड़ियों का भी दिल्ली और एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इन इलाकों में अंतरराज्यीय बसों की बात करें तो जो बस इलेक्ट्रिक, सीएनजी या फिर bs4 हैं उन्हें ही प्रवेश की अनुमति रहेगी.
खतरनाक जोन में AQI लेवल: आपको बता दें दिन प्रति दिन हवा जहरीली होती जा रही है. AQI लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन पॉल्यूशन अभी तक कंट्रोल में नहीं आ रहा है. फरीदाबाद की बात करें तो फरीदाबाद में भी AQI लेवल खतरनाक जोन में पहुंच गया है. जिससे सांस लेने में दिक्कत आ रही है. वहीं, बच्चे और बुजुर्गों को काफी समस्याएं आ रही है. हालांकि फरीदाबाद से सटे दिल्ली की बात करें तो वहां पर पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक के क्लास को ऑनलाइन भी कर दिया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार पराली जलाने के मामलों में भारी कमी आई है. लेकिन इसके बावजूद भी पॉल्यूशन कम नहीं हो रहा है.
लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण: फरीदाबाद में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि लगातार पिछले दो दिनों से स्मोक भी बढ़ रहा है. उसके चलते पॉल्यूशन लेवल में भी इजाफा हुआ है. परंतु लगातार हमारी कोशिश है कि बढ़ते प्रदूषण को कम किया जाए. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रयास किया जा रहे हैं. चाहे मैकेनिकल शिपिंग की बात हो या फिर पानी छिड़काव की बात हो या इसके अलावा एंटी स्मोक मशीन का भी लगातार प्रयोग किया जा रहा है.
डीसी की जनता से अपील: साथ ही डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि यदि और भी कोई एक्शन लेने की बात हो तो वह भी जिला प्रशासन द्वारा एक्शन लिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कोई भी ऐसा वायलेशन ना करें. जिससे प्रदूषण में इजाफा हो साथ ही उन्होंने लोगों से भी बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ बढ़ते प्रदूषण को भी ध्यान में रखने की बात कही.
ये भी पढ़ें: कोहरे से 'ढके' हरियाणा के शहर, शून्य हुई विजिबिलिटी, मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण: प्राइमेरी स्कूल हो सकते हैं बंद, 14 शहरों में क्रशर-माइनिंग पर रोक... AQI 400 पार