पानीपत: एलिवेटेड हाईवे (Panipat elevated highway) पर देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए. कैंटर चालक अंदर ही फंस गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कैंटर के ड्राइवर को खिड़कियां काटकर बाहर निकालना पड़ा.
ट्रक ड्राइवर के मुताबिक पानीपत के पीवीआर सिनेमा के सामने रात 11 बजे सेल टैक्स विभाग के अधिकारी ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे थे. चेकिंग के लिए सेल टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने पीवीआर के सामने 5 ट्रकों को एलिवेटेड हाईवे पर ही रोक लिया और उनके कागज चेक करने शुरू कर दिए.
क्या कहते हैं नियम?
नियम के हिसाब से किसी भी गाड़ी को (इमरजेंसी को छोड़कर) एलिवेटेड हाईवे पर नहीं रोका जा सकता. लेकिन सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर ट्रकों को एलिवेटेड हाईवे पर ही रुकवाया. जिसकी वजह से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सेल टैक्स विभाग के कर्मचारी अपनी गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए.
ये भी पढ़ें- पारिवारिक कलह: बाप ने बेटे पर चलाई गोली, बचाव करने आई बहू की मौत
ट्रक चालक के मुताबिक वो ट्रक के डॉक्यूमेंट भी साथ लेकर चले गए. उन्होंने कैंटर में फंसे ड्राइवर को निकालने तक की भी कोशिश नहीं की. ट्रक चालक अकेला ही उस कैंटर ड्राइवर को निकालने की कोशिश करता रहा. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कैंटर में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया. जब तक कैंटर ड्राइवर को बाहर निकाला गया तब तो उसकी मौत हो चुकी थी.