पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित हो रहे 76 वें निरंकारी संत समागम में अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्करे ए तैयबा ने पानीपत सहित हरियाणा के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी थी है. इसी को देखते हुए समामग स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.
900 पुलिसकर्मी तैनात- पानीपत जिले के भोडवाल माजरी स्टेशन से लेकर समागम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. करीब 900 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है. दूसरे जिलों से दो डीएसपी समेत पुलिस के जवान समागम के लिए बुलाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर नए मेटल डिटेक्टर लगवाए गए हैं, ताकि आने जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा समागम में ड्यूटी दे रहे हैं वालंटियर भी दूरबीन से आने-जाने वाली लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. करीब 50 हजार वालंटियर भी समागम स्थल की सुरक्षा में मौजूद हैं.
दमकल की गाड़ियां तैनात- समागम स्थल पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियों को लगाया गया है. हर जिले से 2-2 दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. इसके अलावा खोया-पाया केंद्र भी बनाए गये हैं. अगर किसी का सामान खो जाता है तो वालंटियर उसे लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र तक पहुंचाएंगे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे जिलों से एंबुलेंस को मंगवाकर समागम स्थल पर भेज दिया गया है.
बस और ट्रेन का विशेष स्टॉप- किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से समागम स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समागम स्थल पर यात्रियों के पहुंचने के लिए बस और ट्रेन का स्टॉप कर दिया गया है. आज से बसें भी समागम स्थल पर रुकना शुरू होंगी. दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाली बस भी समागम स्थल पर जाएगी. अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रेलवे स्टेशन से भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन तक एक समागम स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.