ETV Bharat / state

Nirankari Sant Samagam Panipat 2023 : निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा, करीब 900 पुलिसकर्मी तैनात, दूसरे जिलों से भी बुलाई गई फोर्स - निरंकारी संत समागम में सुरक्षा व्यवस्था

Nirankari Sant Samagam Panipat 2023: पानीपत में आयोजित हो रहे निरंकारी संत समागम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. आतंकी संगठनों की धमकी और बढ़ी भीड़ को देखते हुए करीब 900 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है.

Security arrangements at Nirankari Sant Samagam
Security arrangements at Nirankari Sant Samagam
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 27, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:02 PM IST

निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित हो रहे 76 वें निरंकारी संत समागम में अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्करे ए तैयबा ने पानीपत सहित हरियाणा के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी थी है. इसी को देखते हुए समामग स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.

900 पुलिसकर्मी तैनात- पानीपत जिले के भोडवाल माजरी स्टेशन से लेकर समागम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. करीब 900 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है. दूसरे जिलों से दो डीएसपी समेत पुलिस के जवान समागम के लिए बुलाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर नए मेटल डिटेक्टर लगवाए गए हैं, ताकि आने जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा समागम में ड्यूटी दे रहे हैं वालंटियर भी दूरबीन से आने-जाने वाली लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. करीब 50 हजार वालंटियर भी समागम स्थल की सुरक्षा में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: संत निरंकारी समागम की तैयारियां पूरी, कार्यक्रम में पहुंचेंगे 50 देशों के 30 से 35 लाख श्रद्धालु!

Nirankari Sant Samagam Panipat
मौके पर पुलिस बल तैनात.

दमकल की गाड़ियां तैनात- समागम स्थल पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियों को लगाया गया है. हर जिले से 2-2 दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. इसके अलावा खोया-पाया केंद्र भी बनाए गये हैं. अगर किसी का सामान खो जाता है तो वालंटियर उसे लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र तक पहुंचाएंगे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे जिलों से एंबुलेंस को मंगवाकर समागम स्थल पर भेज दिया गया है.

बस और ट्रेन का विशेष स्टॉप- किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से समागम स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समागम स्थल पर यात्रियों के पहुंचने के लिए बस और ट्रेन का स्टॉप कर दिया गया है. आज से बसें भी समागम स्थल पर रुकना शुरू होंगी. दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाली बस भी समागम स्थल पर जाएगी. अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रेलवे स्टेशन से भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन तक एक समागम स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.

Nirankari Sant Samagam Panipat
वालंटियर दूरबीन से समागम स्थल पर नजर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

निरंकारी संत समागम में भीड़ को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में आयोजित हो रहे 76 वें निरंकारी संत समागम में अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्करे ए तैयबा ने पानीपत सहित हरियाणा के कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी भी दी थी है. इसी को देखते हुए समामग स्थल पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.

900 पुलिसकर्मी तैनात- पानीपत जिले के भोडवाल माजरी स्टेशन से लेकर समागम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. करीब 900 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है. दूसरे जिलों से दो डीएसपी समेत पुलिस के जवान समागम के लिए बुलाए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर नए मेटल डिटेक्टर लगवाए गए हैं, ताकि आने जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा समागम में ड्यूटी दे रहे हैं वालंटियर भी दूरबीन से आने-जाने वाली लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. करीब 50 हजार वालंटियर भी समागम स्थल की सुरक्षा में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: संत निरंकारी समागम की तैयारियां पूरी, कार्यक्रम में पहुंचेंगे 50 देशों के 30 से 35 लाख श्रद्धालु!

Nirankari Sant Samagam Panipat
मौके पर पुलिस बल तैनात.

दमकल की गाड़ियां तैनात- समागम स्थल पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियों को लगाया गया है. हर जिले से 2-2 दमकल की गाड़ियां मंगवाई गई हैं. इसके अलावा खोया-पाया केंद्र भी बनाए गये हैं. अगर किसी का सामान खो जाता है तो वालंटियर उसे लॉस्ट एंड फाउंड केंद्र तक पहुंचाएंगे. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे जिलों से एंबुलेंस को मंगवाकर समागम स्थल पर भेज दिया गया है.

बस और ट्रेन का विशेष स्टॉप- किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से समागम स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. समागम स्थल पर यात्रियों के पहुंचने के लिए बस और ट्रेन का स्टॉप कर दिया गया है. आज से बसें भी समागम स्थल पर रुकना शुरू होंगी. दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाली बस भी समागम स्थल पर जाएगी. अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए पानीपत रेलवे स्टेशन से भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन तक एक समागम स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.

Nirankari Sant Samagam Panipat
वालंटियर दूरबीन से समागम स्थल पर नजर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Nirankari Sant Samagam Samalkha Haryana: निरंकारी संत समागम के लिए भोडवाल माजरी रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज, 28 से 30 अक्टूबर तक कार्यक्रम

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.