पानीपत: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आज छठे दिन भी जारी है. कई राजनीतिक पार्टियां भी पहलवानों के समर्थन और बृजभूषण शरण के विरोध में खड़ी नजर आ रही है. विनेश फोगाट ने एक टीवी चैनल के माध्यम से एथलीटों से समर्थन की मांग की थी. इस पर नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इस मामले आज सुबह ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने एथलीट्स को सड़कों पर न्याय की मांग करते हुए देख कर मुझे दुख होता है. उन्होंने एथलीट्स के कठिन परिश्रम के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि एथलीट्स महान देश का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवांवित कराने के लिए कठिन मेहनत करते हैं.
एक राष्ट्र के रूप में अब यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करें. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि जो हो रहा है, वह कभी नहीं होना चाहिए. पहलवानों के आरोपों को उन्होंने संवेदनशील मुद्दा बताते हुए लिखा कि इसकी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए. संबंधित अधिकारियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके.
आपको बता दें कि धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने कुछ दिन पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों का कहना है कि वो एक-दो नहीं नहीं बल्कि बहुत सारी लड़कियों का शोषण कर चुके हैं. उन्होने कहा कि शारीरिक शोषण के लिए उन पर दबाव डाला जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने नेता पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है और देश का नाम रोशन करने वाले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पहलवानों की आवाज को दबा रही है.