पानीपत: नौल्था गांव में एक महिला का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पानीपत का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया. गांव की चारों सीमाओं को सील कर गांव की 10 जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की जांच कर रहा है.
गांव नौल्था जिला पानीपत कोरोना वायरस की महिला पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो चुका है. पुलिस द्वारा पूरे गांव के चारों तरफ नाकाबंदी कर गांव को सील कर दिया गया है. गांव में किसी आने और जाने नहीं दिया जा रहा है. एसएचओ इश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की जांच कर रहा है और जरूरत पड़ने पर लोगों को अस्पताल भी लेकर जाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गांव की 10 जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है और केवल जरूरत की चीजें जैसे खाने पीने की और पशुओं के चारे के लिए लोगों को आने दिया जा रहा है. गांव के लोगों को चेकिंग कर गांव में जाने दिया जा रहा है. गांव में जाने के बाद किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ये भी जानें-हरियाणा में 447 डॉक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी
ग्रामीण निवासी अशोक ने बताया कि जब से गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. गांव के लोग सतर्क को चुके हैं सरकार का सहयोग कर रहे हैं और गांव में भी लॉक डाउन है कोई भी आ जा नहीं रहा है.
महिला पानीपत के राइस मिल में काम करती थी. जिसका मालिक गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो कि पानीपत से बाहर ही दिल्ली में रह रहा है. पानीपत में उसके संपर्क में आने से महिला को कोरोना का संक्रमण हुआ है. फिलहाल महिला को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है. महिला के परिजनों और ग्रामीणों की भी जांच की जा रही है