पानीपत: अखिल भारतीय किसान यूनियन द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें ये बताया गया कि पंजाब से शहीदी यादगार जत्था भगत सिंह के गांव से शुरू हुआ है जोकि 23 मार्च को सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत: पिता ने की 3 साल की बेटी से रेप की कोशिश, मां की शिकायत पर गिरफ्तार
अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि पांच प्रांतों के अंदर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता पहुंचे हुए हैं, जहां पर चुनाव हैं. वे वहां ये कहने नहीं गए कि किसको वोट देनी है, बल्कि वे ये कहने गए हैं कि बीजेपी को वोट नहीं देनी है.
उन्होंने बताया कि भगत सिंह के गांव खटकड़ कला से चला हुआ ये जत्था शनिवार सुबह पानीपत पहुंचेगा और उनकी भांजी गुरजीत कौर सुबह हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगी. रास्ते में गांव-गांव में जनसभाएं करते हुए निकलेंगे. इस जत्थे में ट्रेड यूनियन भी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- नूंह में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत